कार और डंपर की टक्कर में नायब तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग कोथून-11 ए पर हादसा
राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।
लालसाट। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग कोथून-11 ए पर बड़कापाड़ा ग्राम के निकट एक डंपर ने राजस्वकर्मियों की कार को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में कार सवार नायब तहसीलदार समेत तीन कार्मिकों की मौत हो गई, वहीं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। निर्झरना तहसील कार्मिक राजेश ने बताया कि तहसील की राजस्व टीम कार से राजपुरा गांव और लोरवाड़ा के बीच रास्ते के सीमांकन के लिए गए थे कि इसी दौरान बड़कापाड़ा के समीप डंपर व कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल और मृतकों को मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लालसोट लाया गया। इधर हादसे की सूचना मिलने पर कलक्टर देवेंद्र कुमार, एडीएम मनमोहन मीणा, एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा, रामगढ़ तहसीलदार मदनलाल मीणा अस्पताल पहुंचे।
हादसे में इनकी हुई मौत
लालसोट थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि अस्पताल में निर्झरना नायब तहसीलदार गिरिराज प्रसाद शर्मा निवासी व्यासों का नोहरा थाना राहुवास, दिनेश पुत्र चतुर्भुज शर्मा निवासी दौसा एवं दिनेश पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी सुंदरपुर को मृत घोषित किया। वहीं घायल प्रदीप, मुकलेश मीणा एवं अभिषेक शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
संवेदना जताई
इधर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।
Comment List