योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक : अधिकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं, पूनम ने पेयजल व्यवस्था के संचालन के लिए प्लान बनाने के दिए निर्देश
खराब ट्रांसफर्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने के निर्देश दिए
विद्युत विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं खराब ट्रांसफर्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने के निर्देश दिए।
जयपुर। संभागीय आयुक्त पूनम ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभांवित कराएं। संभागीय आयुक्तालय सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त पूनम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जयपुर संभाग में पेयजल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही डार्क जोन का चिन्हीकरण करने एवं समर कन्टीजेन्सी प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति के दौरान टीमें गठित कर अवैध नल कनेक्शनों पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं खराब ट्रांसफर्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से मंगला पशु बीमा योजना को प्रचार प्रसार कर पशुपालकों को राहत देने, गौशालाओं के पशुओं के लिए आवश्यक पेयजल, खाद्य सामग्री एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री शिविरों को किसानों की आईडी बनाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
Comment List