टोंक बना पानी का टांका, जयपुर में दोपहर बाद बारिश, अन्य जिलों में भी मानसून मेहरबान
जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र के भीपुर गांव में 10 कच्चे घर ढह गए। यहां बाढ़ से हालात हो गए। मालपुरा में सहोदरा नदी में अचानक पानी बढ़ने से तीन युवक फंस गए, जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया।
जयपुर। प्रदेश में मानसून अब लगभग सभी जिलों में छा गया है। मानसून की सक्रियता के बीच जयपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। टोंक में सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो कई घंटों तक चला। इसके चलते सड़कों, घरों और स्कूलों तक में पानी भर गया। जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र के भीपुर गांव में 10 कच्चे घर ढह गए। यहां बाढ़ से हालात हो गए। मालपुरा में सहोदरा नदी में अचानक पानी बढ़ने से तीन युवक फंस गए, जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया।
बीकानेर में फैक्ट्री की दीवार ढही, तीन की मौत
बीकानेर में शाम को आए अंधड़ बारिश के शोभासर में एक फैक्ट्री की दीवार ढहने से एक बच्चे समेत तीन जनों की मौत हो गई। ये सभी आंधी-बारिश से बचने के लिए दीवार का सहारा लेकर बैठे थे तभी ये हादसा हो गया। जयपुर में झोटवाड़ा इलाके में मुख्य सड़कों को जोड़ने वाली 80 फीट लिंक रोड का कुछ हिस्सा धंस गया। शास्त्री नगर थाने के पास राणा कॉलोनी में बारिश के कारण बिजली का ट्रांसफर्मर नाले पर गिर गया जिससे नाला ढह गया। नाला ढहने से आसपास रहने वाले करीब 100 मकानों पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है।
टोंक में कक्षा 1 से 12 तक की स्कूलों में छुट्टी
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने टोंक जिले में अत्यधिक भारी बारिश एवं बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए रेड़ अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
अब आगे क्या?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 7-8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश दर्ज होने की संभावना है। इसके बाद 9-10 जुलाई से फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
यहां बरसे मेघ
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के एरिया में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में 18 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
Comment List