तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, देरी से संचालित होगी ट्रेन
रेल यातायात प्रभावित रहेगा
उत्तर रेलवे के सनेहवाल - अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
जयपुर। उत्तर रेलवे के सनेहवाल - अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अमृतसर-अजमेर रेलसेवा 10 जून को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से संचालित होगी। इसी प्रकार अमृतसर-अजमेर रेलसेवा 10 जून को अमृतसर से संचालित होकर मार्ग में 25 मिनट, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा 21 जून को अजमेर से संचालित होकर मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट रहेगी।
वहीं, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा 5 से 22 जून तक परिवर्तित मार्ग जलंधर सिटी, मुकेरियां, पठानकोट होकर, जम्मूतवी- भगत की कोठी रेलसेवा 5 से 22 जून तक परिवर्तित मार्ग पठानकोट, मुकेरियां, जलंधर सिटी होकर संचालित होगी।
Comment List