गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनें फुल, 3 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

तीन समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है

ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन जोडी समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। 

जयपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में अतिरिक्त यात्री भार के चलते ट्रेनों में आरक्षण की लंबी वेटिंग लिस्ट से लोगों को चिंताएं बढ़ा दी है और उनको सफर मुश्किल हो रहा था। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़भाड़ रहती है और आरक्षित सीटें भी महीनों पूर्व बुक हो जाती है। ऐसे में अंतिम समय पर कार्यक्रम बनाने वाले यात्रियों को ट्रेनों का सफर मुश्किल हो जाता है और आरक्षित टिकट नहीं मिल पाता है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। 

पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 24 अप्रेल व 1 मई को पुणे से प्रात: 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 7.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। इसी प्रकार ढेहर का बालाजी पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 अप्रेल व दो मई को ढेहर का बालाजी से प्रात: 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 10 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन लोनावाला, कल्याण, कराड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार दरभंगा दौराई दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 अप्रेल से 30 जून तक संचालित होगी। यह ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन दौराई से प्रत्येक रविवार रात्रि 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को प्रात: 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, बेरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

शशि किरण ने बताया कि साबरमती पटना साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा रविवार को (1 ट्रिप) साबरमती से रात्रि 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 9.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार पटना साबरमती स्पेशल रेलसेवा सोमवार को पटना से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 9.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानगंज, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

Read More प्री-मानसून की बारिश से बांधों में बढ़ी पानी की आवक, बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 आरएल मीटर पर पहुंचा

Tags: train

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में खनन में अब पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उपयोग होगा, भीलवाड़ा-भरतपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में होगा एक्सप्लोरेशन  प्रदेश में खनन में अब पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उपयोग होगा, भीलवाड़ा-भरतपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में होगा एक्सप्लोरेशन 
राजस्थान में खनिजों की खोज के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स व मशीन लर्निंग तकनीक का भी सहयोग लिया जाएगा
देवरिया में नदी में डूबने से दो सगे भाईयों समेत तीन की मौत, नदी में कर रहे थे स्नान 
विधायकपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : किलर गैंग का सरगना मुज्जमिल गिरफ्तार, एक देसी कट्टा बरामद 
पीएम आदर्श ग्राम योजना सलाहकार समिति की मंत्री ने ली बैठक
जाति गणना कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड : जितनी आबादी-उतना हक, राहुल गांधी का ये झूठा नारा, भूपेन्द्र यादव ने कहा- कांग्रेस के लिए सामाजिक न्याय दिखावा है, प्रतिबद्धता नहीं
विधान सभा में हुआ सामूहिक योग : मंत्रियों सहित विधायक हुए शामिल, देवनानी ने कहा- योग को बनाएं जीवन का अंग
वित्त विभाग ने सेवा अवधि संबंधी त्रुटि सुधारने के लिए जारी किया शुद्धि पत्र