परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग में तबादले, आयुक्त ने जारी किए आदेश
उप निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी-अधिकारियों के तबादलें
सयुंक्त परिवहन आयुक्त, चार आरटीओ, छह एआरटीओ, 34 डीटीओ, 235 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी-अधिकारियों के तबादलें किए हैं।
जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर दो सयुंक्त परिवहन आयुक्त, चार आरटीओ, छह एआरटीओ, 34 डीटीओ, 235 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी-अधिकारियों के तबादलें किए हैं। इसको लेकर परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किए है। आदेशानुसार संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीणा चारण को जोधपुर रिट्स, प्रकाश सिंह राठौड़ को मुख्यालय जयपुर लगाया है। वहीं मथुरा प्रसाद मीणा को आरटीओ सीकर, प्रभूलाल बामनिया को आरटीओ भरतपुर, ज्ञानदेव विश्वकर्मा को आरटीओ उदयपुर, नेमीचंद पारीक को आरटीओ चित्तोड़गढ़, प्रकाश टेहलयानी को एआरटीओ अजमेर, गणपत लाल पुन्हड़ को एआरटीओ पाली, ओमप्रकाश बैरवा को एआरटीओ पाली, ओमप्रकाश बैरवा को एआरटीओ चित्तोड़गढ़, नानजीराम गुलसर को एआरटीओ उदयपुर, इंदु मीना को एआरटीओ भरतपुर और ललित कुमार गुप्ता को एआरटीओ अलवर के पद पर लगाया है।
इसी प्रकार मुकुल वर्मा को डीटीओ अजमेर प्रथम, सुनील कुमार सैनी को डीटीओ कोटपूतली, सविता भारद्वाज को डीटीओ अलवर, जाकिर हुसैन को डीटीओ शाहपुरा भीलवाड़ा, राजीव विजय को डीटीओ जयपुर प्रथम (पी.वी.), रामकिशन चौधरी को डीटीओ भीलवाड़ा, अनूप चौधरी को डीटीओ सुमेरपुर, अनिल कुमार सोनी को डीटीओ किशनगढ़, दयाशंकर गुप्ता को डीटीओ चित्तोड़गढ़, ओमप्रकाश चौधरी को डीटीओ जालौर, टीकूराम को डीटीओ जैसलमेर, भगवानाराम को डीटीओ बालोतरा, नितिन बोहरा को डीटीओ उदयपुर, रामेश्वर प्रसाद वैष्णव को डीटीओ सिरोही, छगनलाल मालवीय को डीटीओ जोधपुर द्वितीय, ओमसिंह शेखावत को डीटीओ बांसवाड़ा, रजनीश विद्यार्थी को डीटीओ बूंदी, शिवजीराम धोबी को डीटीओ कोटा, पीआर जाट को डीटीओ जोधपुर-तृतीय, प्रमोद लोढ़ा को डीटीओ केकडी, अक्षय विश्नोई को डीटीओ बाड़मेर, समीर जैन को डीटीओ झालावाड़, संजीव चौधरी को डीटीओ बीकानेर (सतर्कता), नरेश कुमार को डीटीओ चुरू, अवधेश चौधरी को डीटीओ नागौर, अतुल कुमार शर्मा को डीटीओ जयपुर द्वितीय (लाइसेंस), राजीव शर्मा को डीटीओ अजमेर द्वितीय, गौरव यादव को डीटीओ धौलपुर, देवानंद को डीटीओ गंगानगर, विनोद कुमार लेघा को डीटीओ फलौदी, ओमप्रकाश चौधरी को डीटीओ आबूरोड, सुमन डेलू को डीटीओ मुख्यालय, एनएन शाह को डीटीओ प्रतापगढ़ और डॉ. कल्पना शर्मा को डीटीओ बारां के पद पर लगाया है।
Comment List