यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान
सरकारी योजनाएं एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी दी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सप्ताहभर चलने वाले मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर से की।
जयपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सप्ताहभर चलने वाले मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर से की। जयपुर में इस अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ. पंकज ओझा, अपर आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) एवं शिल्पी पुरोहित, संयुक्त निदेशक, जिला उद्योग केंद्र उपस्थित रहे।
साथ ही, सुरेश चंद्र तेली मुख्य महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई विपिन कुमार शुक्ला, अंचल प्रमुख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जयपुर अंचल एवं रंजीत कुमार क्षेत्र प्रमुख, कविता श्रीवास्तव, वीरेंदर पॉल, संजय सिंघवी एवं प्रमोद चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करीब 500 से अधिक उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी रही। साथ ही, योग्य आवेदनकर्ताओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जो राज्य के विकास लक्ष्यों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाएंगे। संजय सिंघवी ने बैंक अपने उद्यमी हितैषी एमएसएमई उत्पादों जैसे एमएसएमई सुपरफास्ट, युवा शक्ति, यूनियन नारी शक्ति, यूनियन एमएसई सपोर्ट, सरकारी योजनाएं एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी दी।

Comment List