विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए वासुदेव देवनानी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के नेताओं के साथ करेंगे बातचीत

सकारात्मक भूमिका निभाने का मौका मिले

विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए वासुदेव देवनानी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के नेताओं के साथ करेंगे बातचीत

पन्द्रहवीं विधानसभा के 42 हजार 400 सवालों में से केवल 1400 के जवाब नहीं आए। ध्यानाकार्षण प्रस्ताव के केवल 25 सवालों के जवाब आना बाकी है। 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का 31 जनवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र शांतिपूर्ण चले। इसके लिए अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं से बातचीत की जाएगी। इससे पहले पिछले साल भी देवनानी सर्वदलीय बैठक बुला चुके हैं। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि सदन शांतिपूर्ण चले और प्रतिपक्ष को उसकी सकारात्मक भूमिका निभाने का मौका मिले। सदन का कीमती समय हंगामें और शोरगुल में व्यतीत नहीं हो। प्रदेश की जनता की समस्याओं को लेकर सदन में सार्थक बहस हो। इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, इसमें सभी दलों के नेताओं से बातचीत की जाएगी। उनकी मंशा है कि इस बजट सत्र में कम से कम 40 बैठकें हो, इसके लिए सर्वदलीय बैठक में चर्चा की जाएगी। महत्वपूर्ण विभागों की अनुदान पूरक मांगों पर भी लगातार दो दिन चर्चा हो, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। 16वीं विधानसभा के कुल 10 हजार 49 सवालों में से 90 फीसदी के जवाब आ चुके हैं। अभी 21 फरवरी तक और आएंगे। पन्द्रहवीं विधानसभा के 42 हजार 400 सवालों में से केवल 1400 के जवाब नहीं आए। ध्यानाकार्षण प्रस्ताव के केवल 25 सवालों के जवाब आना बाकी है। 

अधिकारियों की अनियमितता स्वीकार नहीं 
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सवालों के मामलों में अधिकारियों की अनियमितता स्वीकार नहीं होगी। इसके लिए मुख्यसचिव को पत्र लिख कर अवगत कराया जा चुका हैं। इस बार नई व्यवस्था की गई है, जिसके तहत आला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सवाल के जवाब तक सदन में मौजूद रहेंगे। अगर किसी अधिकारी ने अपनी जगह किसी अधीनस्थ अफसर को भेजा, तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

सदन में 11 दिन रहेगा ब्रेक
देवनानी ने बताया कि इस बजट सत्र में आठ फरवरी से 18 फरवरी तक ब्रेक रहेगा। यानी कि 11 दिन सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगी। अभिभाषण पर तीन फरवरी, पांच फरवरी और छह फरवरी को चर्चा होगी। राज्य सरकार की ओर से सात जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया जाएगा। उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 18 फरवरी तक स्थगित की जाएगी। इसके बाद के विधायी कार्यों का बंटवारा कार्य बैठक में किया जाएगा।

 

Read More पुलिस का शक्ति प्रदर्शन : अधिकारियों और जवानों की 425 टीमों ने 1120 जगहों पर दी एक साथ दबिश, 48 घंटों में 1024 आरोपी गिरफ्तार

Tags: meeting

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई