वर्टिकल सीरीज : मोबाइल स्क्रीन पर कहानियों की नई उड़ान, जयपुर के युवा कलाकार और फिल्ममेकर दे रहे हैं नए दौर के मनोरंजन को नई दिशा
सबसे बड़ी खासियत इसकी गति और संक्षिप्तता
मनोरंजन की दुनिया तेजी से बदल रही है और अब कहानियों की प्रस्तुति भी नए रूप ले रही है। पहले जहां बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म ही मुख्य माध्यम थे, वहीं अब मोबाइल स्क्रीन के लिए तैयार की जाने वाली वर्टिकल सीरीज युवाओं के लिए नया मंच बन गई है। वर्टिकल सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसकी गति और संक्षिप्तता है।
जयपुर। मनोरंजन की दुनिया तेजी से बदल रही है और अब कहानियों की प्रस्तुति भी नए रूप ले रही है। पहले जहां बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म ही मुख्य माध्यम थे, वहीं अब मोबाइल स्क्रीन के लिए तैयार की जाने वाली वर्टिकल सीरीज युवाओं के लिए नया मंच बन गई है।
इस फॉर्मेट ने न सिर्फ कहानी कहने के तरीके को बदला है, बल्कि नए कलाकारों और फिल्ममेकर्स के लिए भी अपार संभावनाएं खोली हैं। वर्टिकल सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसकी गति और संक्षिप्तता है।
हर एपिसोड 2 से 3 मिनट का होता है, लेकिन कहानी में पूरा ड्रामा, सस्पेंस या हास्य समाहित रहता है। यही कारण है कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में यह फॉर्मेट युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है। जयपुर के कई युवा कलाकार, निर्देशक और तकनीकी विशेषज्ञ भी अब इस डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन चुके हैं। शहर के फिल्ममेकर्स का मानना है कि सीमित बजट में भी वर्टिकल सीरीज बड़े प्रभाव के साथ काम करने का अवसर देती है। आने वाले समय में यह फॉर्मेट न केवल दर्शकों की देखने की आदतों को बदलेगा, बल्कि नए कलाकारों और तकनीकी प्रतिभाओं को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा।
क्या है वर्टिकल सीरीज
वर्टिकल सीरीज वह कंटेंट फॉर्मेट है, जिसे स्मार्टफोन के पोट्र्रेट मोड में शूट किया जाता है। यानी दर्शक को देखने के लिए फोन को घुमाने की जरूरत नहीं पड़ती। इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। भले ही ये एपिसोड छोटे हों, लेकिन कहानी, अभिनय और सिनेमैटोग्राफी के स्तर पर ये पारंपरिक वेब सीरीज को टक्कर दे रहे हैं।
इनका कहना है...
वर्टिकल सीरीज बनाना फिल्मों जितना ही मेहनत का काम है। मैंने हाल ही में एक वर्टिकल सीरीज प्रेटेंड पति बनाई है, जिसमें 56 एपिसोड्स है। मेरा खुद का पेज जिंदगी वर्टिकल नाम से भी सक्रिय है, जहां वर्टिकल फॉर्मेट में कहानियां और सीरीज पेश करता हूं। वर्टिकल फॉर्मेट आज के दर्शकों की तेज रफ्तार जीवनशैली और मोबाइल व्यूइंग पैटर्न के अनुकूल है। गंगवाल ने कहा कि वर्टिकल सीरीज का दौर अभी शुरुआत में है, लेकिन आने वाले समय में यही डिजिटल मनोरंजन का नया चेहरा बनने जा रहा है।
-अर्पित गंगवाल, फिल्मेकर

Comment List