जिला समाप्त करने के विरोध में नीमकाथाना दूदू और अनूपगढ़ में विरोध के स्वर
लोगो ने भाजपा सरकार के खिलाफ लगाए नारे
राज्य सरकार की ओर से नव गठित 9 जिलों को हटाने के बाद नीमकाथाना, अनूपगढ़, दूदू में भारी विरोध देखने को मिला है
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से नव गठित 9 जिलों को हटाने के बाद नीमकाथाना, अनूपगढ़, दूदू में भारी विरोध देखने को मिला है। नीमकाथाना जिला बनाओ संघर्ष समिति से जुडे लोग रविवार प्रात: 11 बजे बैठक स्थल पर पहुंचे व सरकार केअदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि जिला बनाने की मांग सन 1952 से चल रही थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता के चलते नीमकाथाना जिला बना। वहीं नीमकाथाना व्यापार मंडल और सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि जब तक सरकार नीमकाथाना को पुन: जिला नहीं बना देती तब तक हम प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे। इधर जिले के ग्राम बाघोली में नीमकाथाना जिले को हटाने के विरोध में बाघोली के रामनगर में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जिले को यथावत रखने की मांग करते भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इधर नूपगढ़ जिले को समाप्त किए जाने के फैसले के खिलाफ जनमानस का आक्रोश और विरोध लगातार बढ़ने लगा है। जिला हटाने के विरोध में यहां के नागरिकसोमवार को कलक्ट्रेट का घेराव तथा सभा करेंगे। वहीं रविवार को विभिन्न संगठनों ने बैठक कर सांकेतिक चक्का जाम किय। सरकार के इस जनविरोधी फैसले के विरोध रविवार को व्यापार मंडल, सयुंक्त व्यापार संघ, अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति सहित व्यापारिक, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की व्यापार मंडल में बैठक हुई, जिसमें अनूपगढ़ से जिले का दर्जा छीने जाने के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए सभी ने एकजुट होकर अनूपगढ़ जिले को बचाने के लिए आंदोलन करने का आह्वान किया। बैठक के बाद सभी संगठनों के साथ लोगों ने अनूपगढ़-घड़साना नेशनल हाईवे पर सांकेतिक चक्का जाम लगाकर धरना लगाया।
दूदू के सावरदा के मुख्य बाजार में दूदू जिले को निरस्त करने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार में उपमुख्यमंत्री का पुतला जलाकर दूदू जिला बचाओ के नारे लगाए गए। इस दौरान पूर्व सरपंच दुर्गादत्त शर्मा ने कहा कि डिप्टी सीएम दूदू जिले के पक्ष में नहीं थे। इसी कारण सरकार ने दूदू जिले को निरस्त कर दिया। डिप्टी सीएम ने जिले का अस्तित्व खत्मकर दूदू की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
Comment List