अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव : महावीर स्कूल में मतदान

अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव : महावीर स्कूल में मतदान

अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव : महावीर स्कूल में मतदान

गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं और  प्रत्याशियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चुनाव और मतगणना के पूरे परिवार को एयर कूल्ड किया गया है। 

जयपुर। अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में हो रहे है। 60 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कुल मतदाताओं की संख्या 40 हजार है। चुनाव कमेटी में विजय कुमार गोयल, विष्णु सांवडिया, रमेश कुमार नारनोली, राजकुमार तालुका और अजय कुमार अग्रवाल है। अभी महावीर स्कूल में मतदान चल रहा है। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है। तेज गर्मी से बचाव के एसी कूलर पंखे व टैंट लगाए गए हैं। महावीर स्कूल में दो 300 से ज्यादा टेबल पर वोटिंग की व्यवस्था की गई है, ताकी मतदाताओं को मतदान के लिए इंतजार नहीं करना पड़े। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था और शाम 7 बजे तक चलेगा। शाम 7 बजे तक जो भी वोटर  मतदान परिसर में प्रवेश कर जाएगा, उसे मतदान कराया जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं और  प्रत्याशियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चुनाव और मतगणना के पूरे परिवार को एयर कूल्ड किया गया है। 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव पूरी तरह  पारदर्शी, निर्विवाद और शांतिपूर्वक होंगे। हमारा प्रयास है कि सभी 40 हजार सदस्य मतदान करें। इसके लिए चुनाव समिति ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं। मतदाताओं को मतदान स्थल पर अपना परिचय पत्र दिखाने पर पर्ची मिलेगी। जिसे 3 जगह स्कैन किया जाएगा। इससे  बोगस मतदान की संभावना शून्य हो जाएगी।  

ये व्यवस्थाएं भी रहेगी
आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस के साथ 10 डॉक्टर्स की टीम मेडिकल स्टाफ के साथ मौजूद है। पारदर्शिता से शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हों। इसके लिए पूरे मतदान और मतगणना परिसर पर  सीसीटीवी कैमरों की नजर रखी जा रही है । इसके साथ पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है।

तीन ग्रुप में मुकाबला
अग्रवाल समाज समिति के चुनाव में इस बार मुख्य रूप से तीन ग्रुप प्रदीप मित्तल ग्रुप, लखदातार ग्रुप और अग्रवाल प्रगति ग्रुप में  मुकाबला है। लखदातार ग्रुप की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए सीए ओपी अग्रवाल का नाम घोषित किया गया। ग्रुप के संरक्षक चंद्र प्रकाश भाड़ेवाल ने ग्रुप को जिताने की जोर अजमाइश की। तीनों ग्रुपों के 60-60 प्रत्याशियों सहित कुल 183 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए 183 प्रत्याशियों के नामों का एक बैलेट पेपर बनेगा। इसमें फोटो और बैलेट क्रमांक होगा। बैलेट पेपर की साइज 12 गुणा 34 इंच है। मतदाता अधिकतम 60 प्रत्याशियों को वोट देंगे।

Read More तेज गर्मी में लू-तापघात के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, आमजन से सावधानी व बचाव की अपील

Tags: agrawal

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी ने मस्क से की फोन पर बात : प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा, कहा- भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध  मोदी ने मस्क से की फोन पर बात : प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा, कहा- भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध 
हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के...
अवैध मादक पदार्थ सहित तस्कर गिरफ्तार, ग्राहकों को पुड़िया बनाकर बेचता था आरोपी
पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा : व्यक्ति पर किया था कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार 
श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को मान्यता, भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
पंजाब में सीमा पर बीएसएफ का तलाशी अभियान : हथियारों का जखीरा पकड़ा, पिस्तौल और मैगजीन बरामद
आखातीज पर टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजा से जुडे 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
गर्मी में मजदूरों का टोटा, ट्रकों की नहीं टूट रही कतार, चालक परेशान