अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव : महावीर स्कूल में मतदान

अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव : महावीर स्कूल में मतदान

अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव : महावीर स्कूल में मतदान

गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं और  प्रत्याशियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चुनाव और मतगणना के पूरे परिवार को एयर कूल्ड किया गया है। 

जयपुर। अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में हो रहे है। 60 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कुल मतदाताओं की संख्या 40 हजार है। चुनाव कमेटी में विजय कुमार गोयल, विष्णु सांवडिया, रमेश कुमार नारनोली, राजकुमार तालुका और अजय कुमार अग्रवाल है। अभी महावीर स्कूल में मतदान चल रहा है। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है। तेज गर्मी से बचाव के एसी कूलर पंखे व टैंट लगाए गए हैं। महावीर स्कूल में दो 300 से ज्यादा टेबल पर वोटिंग की व्यवस्था की गई है, ताकी मतदाताओं को मतदान के लिए इंतजार नहीं करना पड़े। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था और शाम 7 बजे तक चलेगा। शाम 7 बजे तक जो भी वोटर  मतदान परिसर में प्रवेश कर जाएगा, उसे मतदान कराया जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं और  प्रत्याशियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चुनाव और मतगणना के पूरे परिवार को एयर कूल्ड किया गया है। 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव पूरी तरह  पारदर्शी, निर्विवाद और शांतिपूर्वक होंगे। हमारा प्रयास है कि सभी 40 हजार सदस्य मतदान करें। इसके लिए चुनाव समिति ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं। मतदाताओं को मतदान स्थल पर अपना परिचय पत्र दिखाने पर पर्ची मिलेगी। जिसे 3 जगह स्कैन किया जाएगा। इससे  बोगस मतदान की संभावना शून्य हो जाएगी।  

ये व्यवस्थाएं भी रहेगी
आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस के साथ 10 डॉक्टर्स की टीम मेडिकल स्टाफ के साथ मौजूद है। पारदर्शिता से शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हों। इसके लिए पूरे मतदान और मतगणना परिसर पर  सीसीटीवी कैमरों की नजर रखी जा रही है । इसके साथ पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है।

तीन ग्रुप में मुकाबला
अग्रवाल समाज समिति के चुनाव में इस बार मुख्य रूप से तीन ग्रुप प्रदीप मित्तल ग्रुप, लखदातार ग्रुप और अग्रवाल प्रगति ग्रुप में  मुकाबला है। लखदातार ग्रुप की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए सीए ओपी अग्रवाल का नाम घोषित किया गया। ग्रुप के संरक्षक चंद्र प्रकाश भाड़ेवाल ने ग्रुप को जिताने की जोर अजमाइश की। तीनों ग्रुपों के 60-60 प्रत्याशियों सहित कुल 183 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए 183 प्रत्याशियों के नामों का एक बैलेट पेपर बनेगा। इसमें फोटो और बैलेट क्रमांक होगा। बैलेट पेपर की साइज 12 गुणा 34 इंच है। मतदाता अधिकतम 60 प्रत्याशियों को वोट देंगे।

Read More नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी आईटी एनेबल्ड ट्रेनिंग, आधारभूत विकास कार्यों को गति देने के दिए निर्देश

Tags: agrawal

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत