जल संसाधन विभाग ने संभागीय कार्यक्षेत्र में किया पुनर्गठन, आदेश जारी
अतिरिक्त मुख्य अभियंता संभागों का कार्यक्षेत्र पुनः निर्धारित किया गया
जल संसाधन विभाग ने अपने प्रशासनिक नियंत्रण एवं संभागीय कार्यक्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
जयपुर। जल संसाधन विभाग ने अपने प्रशासनिक नियंत्रण एवं संभागीय कार्यक्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। विभाग के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संभागों का कार्यक्षेत्र पुनः निर्धारित किया गया है। विभाग के वरिष्ठ शासन उप सचिव, राज कुमार निर्वाण ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
नए आदेश में ये बदलाव :
जयपुर संभाग: जल संसाधन वृत्त जयपुर, अजमेर, बीसलपुर परियोजना, देवली व टोंक क्षेत्रों का प्रभार।
-- भरतपुर संभाग (नव सृजित): जल संसाधन वृत्त भरतपुर व धौलपुर के कार्यक्षेत्र।
-- पाली संभाग (नव सृजित): जल संसाधन वृत्त पाली।
-- झालावाड़ संभाग (नव सृजित): जल संसाधन परिकल्पना व जल संसाधन वृत्त झालावाड़।
--- सीकर संभाग (नव सृजित): यमुना जल संबंधित कार्य एवं जल संसाधन खंड, सीकर का प्रभार।
-- सीकर संभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता का मुख्यालय जयपुर रहेगा। यह आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित किया गया है।
Comment List