फिर बदलेगा मौसम, मेघगर्जन, बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

बारिश के साथ ही बढ़ जाएगा सर्दी का असर

फिर बदलेगा मौसम, मेघगर्जन, बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक मार्च को दो दर्जन से अधिक शहरों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना हैं। मौसम विभाग ने पांच शहरों में ऑरेज और डेढ़ दर्जन शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक मार्च को दो दर्जन से अधिक शहरों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना हैं। मौसम विभाग ने पांच शहरों में ऑरेज और डेढ़ दर्जन शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के एकबारगी फिर से पलटी मारने से तापमान के नीचे जाने से सर्दी का असर फिर से बढ़ जाएगा। 

बिन मौसम बरसात से रबी की फसल को नुकसान का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि 29 फ रवरी को मौसम साफ  रहेगा, लेकिन शाम से पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर में मौसम के बदलने की संभावना हंै। 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई गई है। जयपुर में दिन का 27.3 और रात का तापमान 12.8 डिग्री दर्ज हुआ। 
एक मार्च को यलो अलर्ट
अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर में ओलावृष्टि, मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दो मार्च को इन शहरों में रहेगा असर
अजमेर, बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का यलो अलर्ट। जबकि अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली में मेघगर्जन के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
हांसपुर-नागपुर बाइपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग की गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700...
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, 14 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किया प्राप्त