माता-पिता ने डांटा तो नेपाल पहुंच गया नाबालिग, परिजनों ने दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट
दो दिन बाद नेपाल से फोन आया तो पुलिस और परिजनों ने ली चैन की सांस
जांच में सामने आया कि उसके मां-बाप ने बच्चे को पढ़ाई के लिए डांटा था, जिससे नाराज होकर वह बस से नेपाल पहुंच गया।
जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में एक नाबालिग बिना बताए घर छोड़कर भाग गया। हकीकत से अनजान परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिससे पुलिस महकमें में खलबली मच गई। दो दिन बाद जब नेपाल से फोन आया तो पुलिस और परिजनों ने चैन की सांस ली।
थाना अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि घटना 13 मई की है। खातीपुरा निवासी बन्ने सिंह ने बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन तक परिजनों को बच्चा नहीं मिला तो पुलिस के पास पहुंचे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सुराग नहीं मिला। इसी बीच बन्ने सिंह की सास का नेपाल से फोन आया कि बच्चा उसके पास सकुशल पहुंच गया है।
बच्चे के अपनी नानी के पास जाने की खबर से पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच में सामने आया कि उसके मां-बाप ने बच्चे को पढ़ाई के लिए डांटा था, जिससे नाराज होकर वह बस से नेपाल पहुंच गया। पहले भी घर छोड़कर जा चुका है नाबालिग: एसएचओ ने बताया कि किशोर पहले भी एक-दो बार नाराजगी में घर छोड़ कर चला गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद लौट आता था। जब इस बार दो दिन तक भी नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हो गई और उन्होंने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Comment List