रीट परीक्षा स्कैम : महिला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम 

जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है

रीट परीक्षा स्कैम : महिला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम 

साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन बेंचवार्मर्स की चौथी सूत्रधार उमराई निवासी इमरती रमेश विश्नोई को अब गिरफ्तार किया है।

जोधपुर। पुलिस की साइक्लोनर टीम ने रीट पेपर स्कैम की एक वांटेड महिला को गिरफ्तार किया है। महिला अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। वह रीट परीक्षा 2021 स्कैम में शामिल होने के साथ वांछित चल रही थी। साइक्लोनर टीम की तरफ से अब तक 56 अपराधियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि मादक द्रव्य तस्करी के किंगपिंग, पेपरलीक स्कैम के सरगनाओं और लम्बे समय से फरार कुख्यात अपराधियों को पकड़ने का सिलसिला जारी है। साइक्लोनर सैल के गठन के आठ महीने में अब तक 56 अपराधी पकड़े जा चुके है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन बेंचवार्मर्स की चौथी सूत्रधार उमराई निवासी इमरती रमेश विश्नोई को अब गिरफ्तार किया है। उस पर वर्ष 2021 के रीट परीक्षा स्कैम को लेकर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

दबिश देकर पकड़ा 
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इमरती के बारे में सूचना मिलने पर उसे बालेसर थाना क्षेत्र के बम्बोर गांव में साईक्लोनर टीम ने दबिश देकर पकड़ा। वह पिछले तीन साल से फरार चली आ रही थी। फर्जी तरीके से अध्यापक की नौकरी पाने का सपना देख रही इमरती फरारी अवधि में दर-दर भटकती खेतों में फसल काटने का काम भी कर रही थी। वह इससे पहले तीन बार दबिश में पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही थी। लेकिन इस बार वह पुलिस के हाथ लग गई।

पूर्व में पकड़ी गई छम्मी विश्रोई से था संपर्क 
इमरती विश्रोई के बारे में पता लगा कि वह वृन्दावन में पुजारिन बनकर फरारी काट रही पेपर लीक स्कैम की मुख्य सूत्रधार छम्मी विश्नोई से करीबी षड्यन्त्रकारी सम्पर्क में थी। अब तक के अनुसंधान के अनुसार रीट परीक्षा में इमरती के पहले परीक्षा में अभ्यर्थी बनकर बैठने का ठेका छम्मी विश्नोई ने लिया था। छम्मी विश्रोई के पकड़े जाने पर इमरती से बारे सुराग हाथ लगे थे।

इमरती के दस्तावेज लगे हाथ 
रेंज आईजी विकास कुमार के अनुसार 2021 में की गयी पुलिस कार्रवाई में मौके से ही इमरती के दस्तावेज व परीक्षा प्रवेश पत्र बरामद हुए थे। परीक्षा प्रवेश पत्र की फोटो में कम्प्यूटर से छेडख़ानी की गई थी। फरारी अवधि में इमरती कल्याणपुर, जोधपुर, बम्बोर तो कभी अन्य रिश्तेदारों के यहां लगातार भागती ही रही।

Read More भाजपा ने मनाया वीर बाल दिवस, भाजपा ऑफिस में शब्द कीर्तन में रहे मौजूद भजनलाल शर्मा

बंबोर रहा खास ठिकाना 
पूछताछ में पता लगा कि इमरती का बम्बोर प्रिय ठिकाना रहा, क्योंकि यहां दूर से ही आने वाले को देखकर दौडक़र भाग जाया करती थी। हर बार पुलिस को देखकर पिछवाड़े से खिसक जाया करती थी।

Read More निजी खातेदारी की भूमि पर बसा रहे थे 2 नई कॉलोनी, जेडीए ने किया ध्वस्त

पुलिस में ये रहे शामिल 
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक कन्हैयालाल के नेतृत्व में गठित कर एसआई सरोज कांस्टेबल महेन्द्र, कांस्टेबल राकेश, जोगाराम, रोहिताश, राकेश  एवं मनीष भी शामिल रहे।

Read More विदेशी पावणे लाने वाले ऑपरेटर्स ने देखा कोटा

Tags: arrested

Post Comment

Comment List