महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा
स्मारकों और संग्रहालयों में भी निशुल्क प्रवेश
स्मारकों और संग्रहालयों को 13 मार्च होलिका दहन के लिए पर्यटकों के सुरक्षार्थ सायं 5.30 बजे बाद एवं धुलण्डी को पूरे दिन पर्यटकों के अवलोकनार्थ बंद रखा जाएगा।
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च को) पर महिलाएं व बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में और जयपुर शहर में संचालित लो फ्लोर बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दु्रतगामी (एक्सप्रेस) बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में और जेसीटीएसएल की लो फ्लोर बसों में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को रात 12 बजे से रात 11.59 बजे तक एक दिवस के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी।
स्मारकों और संग्रहालयों में भी निशुल्क प्रवेश : महिला दिवस पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले संरक्षित स्मारकों एवं संग्रहालयों में भ्रमण के लिए आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्मारकों और संग्रहालयों को 13 मार्च होलिका दहन के लिए पर्यटकों के सुरक्षार्थ सायं 5.30 बजे बाद एवं धुलण्डी को पूरे दिन पर्यटकों के अवलोकनार्थ बंद रखा जाएगा।
Comment List