रोड़वेज-जेसीटीएसएल बसों में महिलाएं कर सकेगी नि:शुल्क यात्रा
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाएं एवं बालिकाएं रोड़वेज और जेसीटीएसएल की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं।
जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाएं एवं बालिकाएं रोड़वेज और जेसीटीएसएल की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी (एक्सप्रेस) बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त ) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को 7 मार्च को रात 12 बजे से 8 मार्च को रात्रि रात 11.59 बजे तक एक दिवस के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी।
वहीं जेसीटीएसएल के एमडी रामावतार मीणा ने बताया कि महिलाएं और बालिकाएं जेसीटीएसएल की सभी श्रेणी की बसों में नि: शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध में अध्यक्ष, जेसीटीएसएल एवं प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग से प्राप्त स्वीकृति के बाद आदेश जारी किए है। उक्त निःशुल्क यात्रा सुविधा केवल एक दिवस 8 मार्च को संचालित जेसीटीएसएल बसों में यात्रा के दौरान जारी टिकिटों पर मान्य होगी।

Comment List