Jaipur News: DOIT के जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को ED ने किया गिरफ्तार
बात 20 मई 2023 की है जब जयपुर स्थित योजना भवन के बेसमेंट में मौजूद एक बंद अलमारी से 2.31 करोड रुपये और एक किलो सोने की ईंट मिलने से ये मामला सामने आया था।
जयपुर। योजना भवन में डीओआईटी (DOIT) के दफ्तर में 2 करोड़ 31 लाख रुपये और 1 किलो सोने की ईंट मिलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे: सीएम गहलोत
इस मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ईमानदारी और निष्पक्षता से इस मुद्दे की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम ईडी की कार्रवाई से डरेंगे नहीं।
मामले की जांच में जुटी ईडी
ईडी इस मामले में तेजी से कार्रवाई करती नजर आ रही है। ईडी ने वेदप्रकाश के जयपुर के मुरलीपुरा और यूपी के आजमगढ़ स्थित ठिकानों पर भी छापा मारा। साथ ही साथ उसकी कोर्ट में पेश कराके 4 दिन की रिमांड पर भी ले लिया हैं।
ये है पूरा मामला
बात 20 मई 2023 की है जब जयपुर स्थित योजना भवन के बेसमेंट में मौजूद एक बंद अलमारी से 2.31 करोड रुपये और एक किलो सोने की ईंट मिलने से ये मामला सामने आया था। सोने की ईंट की कीमत 65 लाख रुपये के आसपास बताई गई हैं। जब इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो डीओआईटी के जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को अलमारी में बैग रखते हुए पाया गया था।

Comment List