जोन-13 का मामला : अप्पू घर का आवंटन रद्द जयपुर विकास प्राधिकरण ने किया सील, 2010 में हुआ था आवंटन
ताला सील चपडी लगाकर पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई
जयपुर विकास प्राधिकरण ने शनिवार को जोन 13 में दौलतपुरा थाने के सामने स्थित अप्पू घर को सील कर दिया
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने शनिवार को जोन 13 में दौलतपुरा थाने के सामने स्थित अप्पू घर को सील कर दिया। जोन 11 ग्राम मुहाना, बड़ी की ढाणी में गैर मुमकिन सरकारी आम रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर सरकारी रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया। महानिरीक्षक पुलिस जेडीए कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि जोन 13 स्थित दौलतपुरा थाने के सामने पूर्व में जेडीए द्वारा अप्पू घर का कब्जा लिया गया था। अप्पू घर में निर्मित भवन, कमरे इत्यादि को सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 क का नोटिस जारी कर शनिवार को अप्पू घर के प्रवेश द्वारों इत्यादि को ताला सील चपडी लगाकर पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।
2010 में हुआ था आवंटन
जेडीए ने जयपुर में मेगा ट्यूरिज्म सिटी विकसित करने के लिए (अप्पू घर प्रोजेक्ट) के लिए इंटरनेशल एम्यूजमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 400 करोड़ रुपए का निवेश करने एवं करीब 1500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की शर्त पर 300 एकड़ भूमि का 23 जनवरी 2008 को आवंटित की थी। 8 फरवरी 2008 को जेडीए ने इसका कब्जा पत्र जारी किया और 31 मार्च 2008 को लीजडीड भी जारी की। इसके बाद जेडीए के तय मानचित्र के अनुसार 6 माह में इसका निर्माण कार्य शुरू करना था और 5 साल में इसका निर्माण पूरा करना था, लेकिन कंपनी ने नियमों के अनुसार ना तो निर्माण किया और ना ही आवंटन शर्तों की पालना की। समय पर निर्माण नहीं करने पर इसकी निर्माण अवधि 2013 में 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दी लेकिन इसके बाद भी निर्माण नहीं करने पर दूसरी बार 14 नवंबर को तीसरी बार 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई थी। इसके बाद जेडीए अधिकारियों ने 6 अक्टूबर 2022 और 22 मई 2024 को मौका निरीक्षण किया गया और पता चला कि कंपनी ने आवंटन शर्तों की पालना नहीं की गई। इसके अलावा यहां बिना स्वीकृति के एडवेंचर पार्क का संचालन किया जा रहा था।

Comment List