जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील

जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आशीष मोदी ने गुरुवार को स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई है तथा वे घर पर आइसोलेशनन में है। वह जिले का कोविड कंट्रोल मैनजेमेंट घर से करते रहेंगें।

जैसलमेर। जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आशीष मोदी ने गुरुवार को स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई है तथा वे घर पर आइसोलेशनन में है। वह जिले का कोविड कंट्रोल मैनजेमेंट घर से करते रहेंगें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि उनके संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवा लेवें। उनके पिता, भाई, भाभी एवं भतीजी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वे सभी घर में ही आइसोलेशसन में है। गौरतलब है कि आशीष मोदी पिछले कुछ दिनों से संक्रमण नियंत्रण एवं सरकारी कोरेना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करवाने के प्रयास में जुटे रहे थे। मोदी द्वारा जिला मुख्यालय के सरकारी हॉस्पिटल में लगातार विजिट कर खासकर कोविड संक्रमितों के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुचारू एवं बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही थी।

Post Comment

Comment List