जल संकट: पानी रे पानी तेरा रंग कैसा.. टपकेंगे नल तो बुझेगी प्यास
8 गांवों में करीबन 5500 नल थे लगाने, डेढ़ साल बाद मात्र 4900 ही लग पाए नल
चंदीपुर, शोरती, गजवाड़ा, बनेट में पानी टंकी बनकर तैयार है लेकिन अभी तक कई लोगों के घरों में पाइपलाइन नहीं पहुंच पाई है।
चंदीपुर। क्षेत्र में चल रही जावर, चंदीपुर परियोजना में 5 पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना के तहत करीबन 18 गांवों में हर घर नल जल योजना के माध्यम से घरों में स्वच्छ पानी पहुंचने के लिए सरकार द्वारा जलजीवन मिशन योजना शुरू की गई ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी मिले सके, लेकिन क्षेत्र में करीबन डेढ़ वर्ष बाद भी घरों में लोगों को पानी नसीब नहीं हो सका। वैसे तो चंदीपुर, शोरती, गजवाड़ा, बनेट में पानी टंकी बनकर तैयार है लेकिन अभी तक कई लोगों के घरों में पाइपलाइन नहीं पहुंच पाई है। जिससे क्षेत्र के लोग पीने के पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है। जानकारी अनुसार वर्ष 2022-23 में करीब 8 करोड़ की लागत से यहां हर घर नल जल योजना स्वीकृत हुई थी। जिसमें 5 पंचायतों के 18 गांवों में पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाना था लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से यह योजना अधूरी है। जिससे ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। वैसे तो क्षेत्र के 18 गांवों में करीबन 5500 नल लगाने थे लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद क्षेत्र में मात्र 4900 नल ही लग पाए वैसे तो यह योजना मार्च 2024 तक पूरी होना है लेकिन अभी तक कई घरों में ना तो नल लग सके ना ही पाइप लाइन बिछाई गई, जिससे क्षेत्र के लोगों को पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हर घर नल जल योजना के पहले गांव और मोहल्ला में सार्वजनिक नलों के माध्यम से पीना मिल जाता था लेकिन जब से हर घर नल जल योजना शुरू हुई तब से ही सार्वजनिक नलों में भी पानी आना बंद हो गया जिससे क्षेत्र के लोग पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो रहे है।
इनका कहना है...
जावर चौराहे पर 6 महीने पहले से कई घरों में नल लगाए लेकिन अभी तक मेरे मोहल्ले के मकानों में नल कनेक्शन नहीं किया एवं जहां कनेक्शन हो गए हैं, वहां पर भी नलों में पानी नहीं आ रहा है, हम पूरे मोहल्ले के लोग एक ही हेडपंप से पीने पीने को मजबूर है।
- कमलेश लोधा, ग्रामीण
हमारे घर के सामने करीब 6 महीने पहले पाइप लाइन डालकर नल कनेक्शन किए गए थे लेकिन अभी तक नलों में पानी नहीं आया हमने कहीं बार जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी से कहा लेकिन वह दो-चार दिन का आश्वासन देकर चले जाते पानी की किल्लत के चलते हैं बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है।
- काली बाई, ग्रामीण
हमारे घर के सामने जल जीवन मिशन के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन डालकर नल कनेक्शन तो कर दिए लेकिन नलों में अभी तक टोंटी भी नहीं लगाई एवं पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं किया जिसके चलते नलों में 6-7 महीने से पानी नहीं आ रहा है जिससे पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है कई बार विभाग के कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक किसी ने सुनवाई नहीं की।
- विनोद लववंशी, ग्रामीण
जावर चौराहे पर हमारी तरफ अभी तक नल कनेक्शन नहीं हुए एवं जिस जगह नल कनेक्शन हुए हैं वहां अभी तक पानी नहीं पहुंचा जिसके चलते पानी की समस्या आ रही है हमारे मोहल्ले के लोग एक हेड पंप के भरोसे है हेडमेंप का भी जलस्तर नीचे चला जाने के कारण उसमें भी पानी कम आता है जिससे लाइनों में खड़ा होकर पानी भरना पड़ता है।
- नाथूलाल लोधा
जावर चंदीपुर क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के तहत आठ करोड़ की लागत से कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में लगभग 5 ग्राम पंचायतो के कुल 18 गांवो में कुल 5500 नल लगने हैं जिसमे से 4900 नल लगा दिए गए हैं बाकी का काम किया जा रहा है जिस जगह पानी नहीं आ रहा उसे जगह वॉल लगाकर पानी भेजने का कार्य किया जा रहा है यह काम मार्च 2024 तक पूरा करना है एवं जिस जगह नल नहीं लगे वहां पर जल्द ही नल लगा दिए जाएंगे।
- रामनाथ, जलदाय विभाग सहायक अभियंता

Comment List