पानी की एक-एक बूंद को तरस रही हैं खेतड़ी की जनता
महिलाओं की मांग पर शुरू की टैंकरों से पेयजल सप्लाई
उपखंड की ग्राम पंचायत गौरीर के श्री श्याम मंदिर परिसर में सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ मान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक आमसभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी में कुम्भाराम पेयजल योजना के माध्यम से 955 करोड़ रुपए खर्च होने के पश्चात भी खेतड़ी की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है। शहर में 7 से 6 दिन में पानी की सप्लाई अपर्याप्त मात्रा में की जा रही है
खेतड़ी। उपखंड की ग्राम पंचायत गौरीर के श्री श्याम मंदिर परिसर में सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ मान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक आमसभा का आयोजन किया गया। श्री श्याम मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की आमसभा में समाज सेवी मनोज कुमार घुमरिया मुख्य अतिथि थे। ग्रामीणों ने समाज सेवी मनोज कुमार घुमरिया और साथ ही करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी का साफा व माला पहनाकर गांव में सम्मान किया। सभा को संबोधित करते हुए घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी में कुम्भाराम पेयजल योजना के माध्यम से 955 करोड़ रुपए खर्च होने के पश्चात भी खेतड़ी की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है। शहर में 7 से 6 दिन में पानी की सप्लाई अपर्याप्त मात्रा में की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में भाईचारे और सामप्रदायिक सौहार्द बनाये रखेंगे तभी गांव का विकास होगा।
घुमरिया ने कहा कि वे खेतड़ी विधान सभा क्षेत्र में जिस गांव-ढ़ाणी में जा रहे है वहां पर महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या पानी की आ रही है। महिलाओं का कहना है कि हमें रात-रात भर जाग कर पानी भरना पड़ रहा है। महिलाओं की परेशानी को देखते हुए समाज सेवी मनोज कुमार घुमरिया ने गांव में टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई शुरू करने का आश्वासन देते हुए पानी की सप्लाई शुरू भी करवा दी। साथ ही गांव की पाईप लाइन से स्थाई पेयजल समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर घीसाराम चौधरी, श्रीराम कुमावत, छोटेलाल मान, जगमाल सोनी, मुकेश जांगिड़, ओमप्रकाश, गुलाबसिंह, दिलसुख मान, धर्मपाल चौधरी, नानक राम पंडित, संजय मीणा, पंकज शर्मा, योगेश शर्मा, अनिल चौधरी, अशोक ओला, बन्नेसिंह, देवेन्द्र ओला, पतासो देवी, मनभरी देवी, संतोष देवी, सरोज देवी, सुनिता देवी सहित गांव के अनेक गण मान्य लोग उपस्थित थे।
Comment List