सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई : तिरंगे में लिपटकर घर आई वायु सैनिक की पार्थिव देह
तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
चंडीगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती प्रकाश जांगिड़ का शनिवार सुबह अचानक रक्तचाप गिर गया और इसी कारण उनकी सांसे थम गई।
नवलगढ़। बिरोल गांव में प्रहलादराय जांगिड़ का पुत्र वायु सैनिक सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ रविवार सुबह तिरंगे में लिपटकर अपने घर पहुंचा तो मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। दरअसल वायु सेना के 7 विंग अंबाला एयरबेस पर तैनात सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ का शनिवार को चंडीगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। करीब एक माह पूर्व प्रकाश जांगिड़ ड्यूटी के दौरान ही बीमार पड़ गए थे। 2-3 दिन अंबाला एयरफोर्स परिसर स्थित अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद स्थिति बिगड़ती देख उन्हें चंडीगढ़ अस्पताल में रैफर किया गया, जहां शनिवार को निधन हो गया। अंबाला से एयरफोर्स के अधिकारी एपी सिंह रविवार सुबह झाझड़ रोड स्थित बिरोल गांव की सीमा पर सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ की पार्थिव देह लेकर पहुंचे। जहां से 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर बिरोल स्थित पैतृक आवास ले जाया गया।
सुबह करीब 10 बजे जयपुर से आई वायु सेना की टुकड़ी के निर्देशन में अंतिम यात्रा शुरू हुई। बिरोल स्थित मुक्तिधाम में वायु सेना के अधिकारी सहित दर्जनों लोगों ने सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए। सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ के पुत्रों व पुत्री को तिरंगा सौंपा गया। वायु सेना की टुकड़ी ने बंदूकों से फायर कर सैल्यूट किया व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ के निधन से पुत्र नितिन (12) व भावेश (6) तथा पुत्री लक्षिता (10) के सिर से पिता का साया छिन गया तो पत्नी सुशीला देवी का सुहाग उजड़ जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता प्रहलादराय जांगिड़ व माता परमेश्वरी देवी के 2 पुत्री व 2 पुत्रों में सबसे छोटा था एक जून 1986 को जन्में थे सार्जेंट प्रकाश जांगिड़। सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ व उनकी पत्नी तथा बच्चे अंतिम बार फरवरी 2025 में गांव आए थे। बुआ के यहां शादी में एक मार्च को भात में शामिल होकर 2 मार्च को प्रकाश जांगिड़ व उनके पत्नी बच्चे वापस अंबाला लौट गए थे। महीनेभर ड्यूटी करने के दौरान प्रकाश को अचानक तेज बुखार हुआ, जिससे उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती गई। चंडीगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती प्रकाश जांगिड़ का शनिवार सुबह अचानक रक्तचाप गिर गया और इसी कारण उनकी सांसे थम गई।

Comment List