कोर्ट में बाल विवाह निरस्त करने की गुहार : 34 दिन की बालिका वधु ने 19 वर्ष बाद बाल विवाह को नकारा

ससुराल पक्ष की ओर से लगातार धमकियां व दबाव

कोर्ट में बाल विवाह निरस्त करने की गुहार : 34 दिन की बालिका वधु ने 19 वर्ष बाद बाल विवाह को नकारा

पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 के न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

जोधपुर। बाल विवाह की कुप्रथा अबूझ सावा माने जाने वाली अक्षय तृतीया पर बालिका वधु ने बाल विवाह को नकार कर मुक्ति के लिए आवाज बुलंद की है। करीब 19 वर्ष पूर्व महज 34 दिन की अबोध उम्र में ही बाल विवाह की बेड़ियों में जकड़ी बालिका वधु (बदला हुआ नाम मधु) ने अक्षय तृतीया पर ही सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती की मदद से जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय में दस्तक देकर बाल विवाह निरस्त का वाद पेश किया है। जिसे पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 के न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

डॉ. कृति भारती ने बताया, करीब 19 वर्षीय सोनिया का विवाह महज 34 दिन की उम्र में वर्ष 2005 में जोधपुर जिले के ही ग्रामीण क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ था। इसके बाद मधु को वर्ष 2022 में गौना कर ससुराल भेज दिया गया, जहां दुर्व्यवहार के चलते मधु वापस पिता के घर लौट आई। इसके बाद भी ससुराल पक्ष की ओर से लगातार धमकियां व दबाव झेलना पड़ा। इस बीच मधु ने बाल विवाह निरस्त के लिए डॉ. कृति भारती से सम्पर्क किया। जिसके बाद डॉ. कृति भारती की मदद से पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 में वाद दायर किया। मधु ने बताया, उसे बाल विवाह मंजूर नहीं है। डॉ. कृति की मदद से बाल विवाह निरस्त का वाद दायर किया है। अब जल्द ही बाल विवाह से मुक्ति मिलने की उम्मीद बंधी है। इसके बाद वह अपना भविष्य संवार सकेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

महिला एवं बाल विकास ने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव, निकायों से अलग से डोर-टू-डोर कलेक्शन की योजना महिला एवं बाल विकास ने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव, निकायों से अलग से डोर-टू-डोर कलेक्शन की योजना
इंसीनेटरर्स मशीनें बड़ी संख्या में खरीदने सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का भी प्लान
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी युवक को आजीवन कारावास
आवश्यक है वाहनों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
सिंधु जल विवाद में कूदा ओआईसी : तुर्की में 57 इस्लामिक देशों के संगठन ने पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया 
बरेका के कारीगरों ने कर दिया कमाल : बरेका ने करोड़ों की विदेशी मशीन को मरम्मत कर पुनर्जीवित किया, लाखों रुपए की बचत
हवामहल स्मारक : मुख्य भाग की तरफ टिकट व्यवस्था हो तो और बढ़ सकती है पर्यटक संख्या 
लीड्स टेस्ट : दोनों पारियों में शतक बना ऋषभ पंत ने रचा इतिहास