एचएच महाराजा हनुवन्त सिंह मैमोरियल गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया उपभोक्ता सप्ताह
भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसंबर) के अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, रूचिकर कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ताओं को विभाग से जोड़ने के कार्यक्रम आयोजित किया गया
जोधपुर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसंबर) के अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, रूचिकर कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ताओं को विभाग से जोड़ने, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 से संबंधित जानकारी दी। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम ‘वर्चुअल हियरिंगस एंड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस’ के आलोक में समारोह पूर्वक मनाए जाने वाले उपभोक्ता सप्ताह के अन्तर्गत बुधवार को भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन एचएच महाराजा हनुवन्त सिंह मैमोरियल गर्ल्स कॉलेज में पुष्पराज पालीवाल जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर की अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक रामसिंह मेडतिया, रसद विभाग के लेखाधिकारी रविन्द्र शर्मा, प्रवर्तन अधिकारीगण मानवेन्द्र, राधेश्यामदास, प्रवर्तन निरीक्षकगण विक्रमदेवीदास, राजकरण बारहठ, महिमा जैन, वरिष्ठ सहायक परमवीर चावडा उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं में अम्बिका सान्दू प्रथम स्थान, गुर्जन चम्पावत एवं प्रतिष्ठासिंह संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा पूर्वी शेखावत तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा तथा गुंजन चम्पावत ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पूर्वी शेखावत ने द्वितीय स्थान, पूनम कवंर तथा डिम्पल राठौड ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Comment List