कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 118वीं जयंती मनाई गई

कप्तान दुर्गाप्रसाद थे आजादी के योद्धा, अंग्रेजों के खिलाफ 1936 में अजमेर से नवज्योति समाचार पत्र की थी शुरुआत

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 118वीं जयंती मनाई गई

स्वतंत्रता सेनानी एवं दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 118वीं जयंती मनाई गई

जयपुर। स्वतंत्रता सेनानी एवं दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 118वीं जयंती बुधवार को मनाई गई। कप्तान साहब ने अजमेर से ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंकने के लिए अखबार की शुरुआत की। अजमेर से ऐसा करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि अजमेर में अंग्रेैजों का सीधा शासन था, जबकि राजस्थान के बाकी इलाकों में रजवाड़ों का राज था , जहां अखबार निकालना और पत्रकारिता करना तुलनात्मक रूप से आसान था। 

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 118वीं जयंती के अवसर पर दैनिक नवज्योति के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर कार्यालयों में कार्यक्रम किए गए। जयपुर में रेलवे स्टेशन रोड पर जोबनेर बाग स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम में कप्तान साहब को पुष्प अर्पित किए गए। विभिन्न जिलों में स्थित ब्यूरो कार्यालयों में भी कार्यक्रम कर कप्तान साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई।  

देश के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवक एवं निर्भीक पत्रकारों में शामिल कप्तान साहब का जन्म 18 दिसम्बर, 1906 को सीकर जिले के नीमकाथाना में हुआ था। कप्तान साहब ने दो अक्टूबर, 1936 को अजमेर से नवज्योति समाचार पत्र की शुरुआत की थी। उनकी इस पहल से राजस्थान ही नहीं, समूचे उत्तर भारत की पत्रकारिता में निर्भीकता का दौर शुरू हुआ।

Post Comment

Comment List