वायुसेवा का मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित
हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जोधपुर। बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के निकट तकनीकी खराबी के चलते नियमित कॉलिंग प्रशिक्षण पर निकला एक मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसा होने से पहले पायलट ने प्लेन को इंजेक्ट करा दिया, जिससे जनहानि होने से बच गई। हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि तेज धमाके के साथ मिग में आग लग गई। यहीं नहीं पायलट क्रैश होने से पहले इंजेक्ट कर मिग से बाहर निकल गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते फाइटर प्लेन को रहवासी ढाणी से दूर लेकर गया, जहां वह क्रैश हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एयरफोर्स में इसकी पुष्टि करते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
Comment List