राजस्थान हाईकोर्ट: तीन नव नियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, संख्या बढ़कर हुई 33, अब भी 17 पद रिक्त
नव नियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ग्रहण की
राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को तीन नव नियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ग्रहण की।
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को तीन नव नियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने नव नियुक्त न्यायाधीश्र चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर व चंद्रप्रकाश श्रीमाली को शपथ दिलाई। समारोह हाईकोर्ट के झालामंड स्थित मुख्यपीठ के मुख्य न्यायाधीश कोर्ट रूम में सोमवार सुबह हुआ। सुप्रीम कोर्ट की अनुशंषा और केन्द्र सरकार से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राष्ट्रपति भवन से न्यायिक अधिकारी कोटे से चन्द्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चन्द्र प्रकाश श्रीमाली के नाम का नियुक्ति वारंट जारी किया गया था।
तीन नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 33 हो गई। हालांकि 50 जजों की स्वीकृत संख्या है। वहीं जनवरी में जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस मदन गोपाल व्यास, मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सिंतबर में जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे।
Comment List