किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता : भजनलाल

करौली जिले के गांव कैमरी में किसान सम्मेलन

किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता : भजनलाल

करौली जिले के गांव कैमरी के जगदीश धाम में वसंत पंचमी पर आयोजित मेले में रविवार को मुख्यमंत्री पहुंचे एवं जगदीश जी महाराज के दर्शन करने के बाद उन्होंने किसान सम्मेलन को संवोधित किया

करौली। करौली जिले के गांव कैमरी के जगदीश धाम में वसंत पंचमी पर आयोजित मेले में रविवार को मुख्यमंत्री पहुंचे एवं जगदीश जी महाराज के दर्शन करने के बाद उन्होंने किसान सम्मेलन को संवोधित किया। किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में चार ही किसान, मजदूर, युवा एवं महिला जातियां है। इन चारों जातियों के उत्थान से ही देश और प्रदेश का उत्थान होगा।  किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए हमने सरकार का गठन होते ही कृषि के लिए जरूरी बिजली और पानी पर विशेष ध्यान दिया है। हम विकास के साथ विरासत का भी संरक्षण कर हम आस्था धामों के विकास के लिए भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 100 करोड़ रुपए की लागत से खाटूश्याम मंदिर में विकास कार्य करा रही है तथा पूंछरी का लौठा को भी विकसित किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि हम पूर्वी राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण जलसेतु लिंक परियोजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। इससे करौली सहित प्रदेश के 17 जिलों की आबादी को पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शेखावाटी क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने के लिए यमुना जल समझौता, उदयपुर संभाग के लिए देवास परियोजना तथा माही डेम परियोजना को आगे बढ़ाने एवं इन्दिरा गांधी नहर को पक्का करने जैसे कदमों से हमारे किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। ऊर्जा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णयों से किसानों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध हो सकेगी। कार्यक्र म में जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्रीके नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।   

युवाओं में बेरोजगारी का दंश मिटाने का भी कर रहे काम
मुख्यमंत्री भजनलाल  शर्मा ने कहा कि राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के दंश से मुक्त कराने के लिए हमने पेपरलीक पर पूरी तरह से लगाम लगाते हुए उन्हें सरकारी नियुक्तियों का तोहफ दिया है। एक वर्ष में अब तक लगभग 60 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है और अगले कुछ माह में यह संख्या 1 लाख तक पहुंच जाएगी। इस प्रकार 5 साल में 4 लाख नौकरी देने के वादे को पूरा करने की ओर हमारी सरकार अग्रसर है। साथ ही हमने लगभग 81 हजार पदों के लिए भर्ती कैलेण्डर जारी कर परीक्षा के आयोजन और परिणाम की तिथि भी तय कर दी है। 

करौली जिले के लिए यह घोषणाएं
कृष्ण गमन पथ के तहत जगदीश धाम मंदिर का भी विकास किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैमरी में बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय खोलने तथा पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने का भी आश्वासन दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

ग्रैमी अवॉर्ड : इंडियन-अमेरिकन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, चेन्नई में पली-बढी थी चंद्रिका टंडन ग्रैमी अवॉर्ड : इंडियन-अमेरिकन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, चेन्नई में पली-बढी थी चंद्रिका टंडन
भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ग्रैमी अवॉर्ड- 2025 का खिताब अपने नाम किया है
मेडिकल हॉस्टल में तोड़ फोड़ : आशंका मेडिकल स्टूडेंट ने शराब के नशे में की तोडफ़ोड़
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने की शिरकत, कहा- मुझे भी बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा
विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल 2025 पेश, बिल में लव जिहाद के खिलाफ प्रावधान 
परबतसर में विकास अधिकारी के ट्रांसफर पर बहस, गावड़िया बोले- एक साल का जश्न बना लिया लेकिन बजट की राशि कब जारी होगी कब विकास कार्य होंगे
फिल्म ‘कन्नप्पा’ से प्रभास का लुक रिलीज, दिव्य शक्ति और आकाशीय ऊर्जा का देता है संकेत 
केजरीवाल की फर्जी गारंटी, झूठे वादों से लोगों को मिलेगी मुक्ति, दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार : गोयल