टीम के ट्रायल पर अजमेर ने उठाई अंगुली

अजमेर की चार खिलाड़ियों ने लगाया भेदभाव का आरोप

टीम के ट्रायल पर अजमेर ने उठाई अंगुली

चयन समिति द्वारा दिए गए राष्टÑीय स्तर की चयन प्रक्रिया के फॉर्म भरकर लाना है, लेकिन ट्रायल में अजमेर की चार खिलाड़ियों में से दो खिलाडियों के फॉर्म राष्टÑीय स्तर के होने के बाजाए राज्य स्तरीय ट्रायल के फॉर्म थे, जो तुरंत ही ट्रायल से बाहर हो गई।

कोटा। राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा में मंगलवार को हुए राज्य स्तरीय टीम चयन प्रक्रिया में विवाद उत्पन्न हो गया। राज्य स्तरीय अंडर 17 टीम के ट्रायल देने आई अजमेर की खिलाड़ियों का कहना है कि चयन समिति ने भेदभाव के तहत उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जबकि वो चयन किए गए खिलाड़ियों से बेहतर हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन का कहना है कि खिलाड़ियों द्वारा समय पर फॉर्म नहीं जमा करा पाने के कारण उनका चयन नहीं किया गया। बता दें की 23 दिसम्बर से बिहार के छपरा में राष्टÑीय स्तर की अंडर 17 चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके लिए राज्य की टीम का चयन ट्रायल मंगलवार को कोटा के राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा में हुआ था। यहां राज्य  की 26 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया था। 

प्रशासन का कहना: गलत फॉर्म भरे
राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा में मंगलवार को हुई चयन प्रक्रिया में फुटबॉल कोच गुरूचरण सिंह का कहना है कि सभी खिलाड़ियों को 16 दिसम्बर को फोन पर सूचना दी गई थी कि उन्हें नयापुरा स्थित स्कूल में सुबह 8 बजे ट्रायल में पहुंचना है। जिसमें चयन समिति द्वारा दिए गए राष्टÑीय स्तर की चयन प्रक्रिया के फॉर्म भरकर लाना है। लेकिन ट्रायल में अजमेर की चार खिलाड़ियों में से दो खिलाडियों के फॉर्म राष्टÑीय स्तर के होने के बाजाए राज्य स्तरीय ट्रायल के फॉर्म थे, जो तुरंत ही ट्रायल से बाहर हो गई। वहीं जिन दो खिलाडियों के फॉर्म ठीक थे उनके खेल का प्रदर्शन बाकी खिलाडियों के कमजोर रहा इस कारण उनका चयन नहीं किया गया। इसके अलावा चयन समिति का कहना है कि खिलाड़ियों के साथ जो कोच आना चाहिए था वो भी उनके साथ नहीं था जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही।

खिलाड़ियों का आरोप : ट्रायल में भेदभाव
अजमेर से चयन प्रक्रिया में भाग लेने पहुंची खिलाड़ी मोनिका प्रजापत, ममता गुर्जर, पूजा और मोनू शर्मा का आरोप है कि तीन महीने पहले बारां में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य की 50 टीमों में अजमेर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेकिन मंगलवार को हुई चयन प्रक्रिया में चयन समिति ने भेदभाव करते हुए अजमेर की चार व हनुमानगढ़ की 2 खिलाडियों को चयन प्रकिया से बाहर कर दिया। खिलाडियों ने आगे बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए उन्हें रात को 10 बजे कॉल किया कि खिलाडियों को सुबह फॉर्म सहित ट्रायल में उपस्थित होना है, आरोप है कि जो ट्रायल 16 और 17 दिसम्बर को करना था वो ना करके 17 और 18 दिसम्बर को किया गया जिसकी सूचना भी खिलाडियों को नहीं दी गई। इसके अलावा खिलाड़ी ममता गुर्जर ने कहा कि ट्रायल के दौरान जो खिलाड़ी फुटबॉल को ठीक से किक भी नहीं कर पा रही थी उनका भी चयन कर लिया गया।

ये खिलाड़ी अपने साथ गलत फॉर्म भर लाई थी जो राष्टÑीय स्तर का ना होकर राज्य स्तर के ट्रायल का था। ये सवाल खिलाड़ियों के कोच और शिक्षकों से बनता है कि उन्होंने गलत फॉर्म क्यों भरवाया। वहीं चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का भेदभव नहीं किया गया। अगर इनके ट्रायल के लिए आगे से आदेश आते हैं तो ट्रायल ले लिया जाएगा।
- गुरूचरण सिंह, फुटबॉल कोच, कोटा 

Read More मीडिया को मुद्दों पर तैयार कर रहे त्रिवेदी, बीजेपी ऑफिस में वर्कशॉप

हमारी टीम तीन महीने पहले े राजस्थान में तीसरे स्थान पर रहीं तो ट्रायल आसानी से पास कर सकती हैं। चयन समिति ने भेदभाव के तहत पहले फॉर्म का बहाना बनाया फिर स्टेमिना को लेकर आरोप लगा रहे हैं। हमारी मांग है कि इनका पुन: ट्रायल लिया जाए जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।
- सुधीर जोसेफ, सचिव, जिला फुटबॉल संघ अजमेर

Read More कोटा उत्तर वार्ड 55- महापौर का वार्ड लेकिन फिर भी परेशानी, तंग गालियों में कचरा गाड़ी नहीं आती

Post Comment

Comment List

Latest News

8 करोड़ की साइबर ठगी में पहली बार कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद : कंबोडिया से व्हाट्सएप पर चल रहा था फर्जी गिरफ्तारी रैकेट, 29 गवाहों ने दिया बयान 8 करोड़ की साइबर ठगी में पहली बार कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद : कंबोडिया से व्हाट्सएप पर चल रहा था फर्जी गिरफ्तारी रैकेट, 29 गवाहों ने दिया बयान
पश्चिम बंगाल की कल्याणी अदालत ने 'डिजिटल अरेस्ट' घोटाले में दोषसिद्धि के पहले मामले में 9 लोगों को आजीवन कारावास...
जयपुर में एजीटीएफ की सूचना पर जालूपुरा पुलिस का बड़ा एक्शन : अवैध सिम, ATM कार्ड का पार्सल जब्त 
माणक चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर साइबर ठगी, राजस्थान साइबर पुलिस की एडवाइजरी
वायदा बाजार की तेजी का असर : शुद्ध सोना 400 रुपए और चांदी सौ रुपए महंगी 
शेखावाटी अंचल को मिलेगा यमुना से जल : यमुना नदी जलग्रहण क्षेत्र में हो रहा बांधों का निर्माण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा निर्णय
छोटे राज्यों, पूर्वी राज्यों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं : मोदी जी के राज में ढांचागत विकास तेज हुआ, शाह ने कहा- देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा