गैराज में खड़ा होने को भेजा एक और सफेद हाथी
पहले वाली का ही उपयोग नहीं हो रहा, एक और रोड स्वीपर मशीन भेजी
निगम सूत्रों के अनुसार नगर निगम कोटा उत्तर में पहले से ही 4 रोड स्वीपर मशीनें हैं।
कोटा। पूर्व में सफाई संसाधनों व वाहनों की कमी से जूझ रहे नगर निगम में वर्तमान में इतने अधिक वाहन व संसाधन हो गए हैं कि उन्हें रखने की पर्याप्त जगह तक नहीं है। उसके बावजूद भी निगम में अभी भी नए-नए वाहन क्रय किए जा रहे हैं। नगर निगम कोटा उत्तर में एक दिन पहले ही एक ओर रोड स्वीपर मशीन आई है। यह मशीन स्वायत्त शासन विभाग(डीएलबी) द्वारा क्रय कर निगम को भेजी गई है। हालांकि अभी तो इस मशीन का ट्रायल तक नहीं हुआ है। निगम सूत्रों के अनुसार नगर निगम कोटा उत्तर में पहले से ही 4 रोड स्वीपर मशीनें हैं। जिनका ही पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। हालांकि ये रोड स्वीपर मशीनें तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में भी डीएलबी से ही भेजी गई थी। इसी तरह कोटा दक्षिण निगम के गैराज में भी दो से तीन रोड स्वीपर मशीनें हैं।
इन रोड पर हो सकता है संचालन
सूत्रों के अनुसार शहर में गिनती के ही मेन रोड ऐसे हैं जहां रोड स्वीपर मशीनों का उपयोग कर उसने सफाई की जा सकती है। जिनमें कोटा उत्तर निगम में सीएडी से एरोड्राम होते हुए स्टेशन तक, एरोड्राम से डीसीएम रोड तक। इसी तरह से कोटा दक्षिण निगम में सीएडी से चम्बल गार्डन रोड, शिवपुरा से श्रीनाथपुरम् तक, झालावाड़ रोड पर डिवाइडरों के सहारे सफाई में इन मशीनों का उपयोग किया जा सकता है।
बरसात में तो संचालन ही नहीं
सूत्रों के अनुसार रोड स्वीपर मशीन काफी भारी है। इसका उपयोग अधिकतर मेन रोड पर डिवाइटर साइड में किनारों की धूल मिट्टी सफाई में किया जाता है। इस मशीन के नीचे लगे महंगे ब्रुश से यह सफाई की जाती है। लेकिन हालत यह है कि शहर में अधिकतर सड़कें ही ऐसी नहीं हैं जहां इन मशीनों का उपयोग किया जा सके। हालांकि निगम की ओर से पूर्व में कुछ मेन रोड पर इन मशीनों को ट्रायल के रूप में चलाया भी गया है। लेकिन ये अधिकतर समय निगम के गैराज में ही खड़ी रहती है। सूत्रों के अनुसार बरसात का सीजन शुरु हो गया है। ऐसे में सड़कों पर पानी भरने व बड़े-बड़े गड्ढ़े से बरसात के सीजन में तो इस मशीन का उपयोग ही नहीं होता है। नगर निगम कोटा उत्तर के गैराज प्रभारी अधिशाषी अभियंता प्रखर गोयल ने बताया कि रोड स्वीपर मशीन नगर निगम ने क्रय नहीं की है। यह डीएलबी से आई है। अभी तक तो इसका ट्रायल भी नहीं हुआ है। कोटा उत्तर निगम में पूर्व में 4 रोड स्वीपर मशीनें हैं। जिनका समय-समय पर उपयोग किया जाता है।

Comment List