किशोर सागर तालाब में फिर शुरू हुई बोटिंग
यूआईटी ने पर्यटकों के लिए दिया तोहफा
चंबल रिवर फ्रंट के साथ-साथ यहां के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण से लेकर पर्यटन विकास के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं।
कोटा । पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र किशोर सागर तालाब में एक बार फिर से बोटिंग शुरू हो गई है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । उसी कड़ी में पर्यटकों के लिए एक और सौगात कोटा को मिल गई है। कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने शनिवार को किशोर सागर बारहद्वारी पर नगर विकास न्यास की ओर से संचालित की जा रही बोटिंग का शुभारंभ किया। शुभारंभ के साथ ही पर्यटकों में गजब का उत्साह देखा गया।
इस मौके पर अमित धारीवाल ने कहा कि कोटा पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं देश में अपनी पहचान बनाने जा रहा है चंबल रिवर फ्रंट के साथ-साथ यहां के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण से लेकर पर्यटन विकास के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र के साथ-साथ फिल्म टूरिज्म में भी कोटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला शहर बन जाएगा। नगर विकास न्यास की ओर से 5 साल के लिए संबंधित फर्म को ठेका दिया गया है जो किशोर सागर तालाब की सैर के साथ ऐतिहासिक जग मंदिर भी पर्यटकों को वाटर बोट से लेकर जाएगी। शुभारंभ के मौके पर शहर के प्रबुद्धजन, शहरवासी एवं नगर विकास न्यास के अधिकारी मौजूद रहे।

Comment List