दूषित और फ्लोराइड युक्त पानी ग्रामीणों को दे रहा दर्द

ग्रामीणों की हड्डियां हो रही कमजोर, दांत हो रहे खराब, घुटनों में दर्द की समस्या बढ़ रही

दूषित और फ्लोराइड युक्त पानी ग्रामीणों को दे रहा दर्द

कैंपर का मंहगा पानी पीने पर मजबूर ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी होने के कारण ग्रामीणों को कैंपर का महंगा पानी खरीद कर देना पड़ रहा है जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सुल्तानपुर । सुल्तानपुर नगर सहित क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त एवं कठोर पानी की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों को कम उम्र में ही घुटनों के दर्द एवं अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुल्तानपुर नगर सहित क्षेत्र के गांव में आम जनता को फ्लोराइड युक्त पानी व कठोरता युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है। क्षेत्र के बगतरी,नोताड़ा, गोकुलपुरा, किशोरपुरा, सुरेला तोरण सहित एक दर्जन गांवों में कठोर एवं फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अत्यधिक टीडीएस वाले फ्लोराइड युक्त दूषित पानी को पीने से लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही है और उनमे कैल्शियम की कमजोरी के कारण दांतों का टूटना दांत खराब होना, घुटनों का दर्द आम बात हो गई है। 

पूर्व में लगाए गए थे आरओ प्लांट
सुल्तानपुर क्षेत्र में करीब 40 गांव में पानी में अत्यधिक फ्लोराइड की समस्या होने के कारण गांव में आरओ प्लांट लगाए गए थे और ग्रामीणों से इस पानी की नाम मात्र के शुल्क लेकर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया गया था लेकिन अधिकांश गांव में प्लांट सुचारू रूप से नहीं चल पाए जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पानी नहीं मिल पा रहा है आमजन को मजबूर होकर के या तो फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है या जल पूर्ति के लिए भूमिगत जल पर निर्भर होने के चलते पानी में टीडीएस अत्यधिक होने और नाइट्रेट होने से पानी दूषित हो रहा है। इसके उपयोग से लोगों को परेशानियां हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के हंसराज गुर्जर, अंकुर नंदवाना, दुर्गा शंकर, कमल सुमन आदि ने बताया कि फ्लोराइड युक्त पानी पीने से दातों का पीला पड़ना, कमर दर्द, घुटनों का दर्द आम बात है। सुल्तानपुर नगर सहित बगतरी, सुरेला दरबीजी, जहांगीरपुर, बिसलाई, मुंडला, दीगोद, खेडली, तवराण आदि गांव में फ्लोराइड युक्त पानी एवं टीडीएस अत्यधिक होने से पानी पीने से वहां के ग्रामीण बीमारी का शिकार हो रहे हैं। 

फ्लोराइड युक्त पानी से गंभीर बीमारियों का खतरा
डॉक्टर श्याम मालव का कहना है कि फ्लोराइड युक्त जल पीने से पेट की बीमारियां होने का खतरा रहता है। साथ ही फ्लोराइड युक्त जल शरीर के प्रत्येक हिस्से को प्रभावित करता है। फ्लोराइड युक्त जल जहां पर जाता है वहां जम जाता है जो नुकसान करता है। जिसके चलते पेट की बीमारियों के साथ ही टाइट फाइट हैजा, पेचिश, वायरल इनफेक्शन, हेपेटाइटिस ए फ्लो हैजा पीलिया जैसी खतरनाक बीमारियां होने का खतरा रहता है। 

कैंपर का महंगा पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण
कैंपर का मंहगा पानी पीने पर मजबूर ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी होने के कारण ग्रामीणों को कैंपर का महंगा पानी खरीद कर देना पड़ रहा है जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संपन्न परिवार तो अपने घरों में आरओ लगा करके शुद्ध पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जो लोग आरओ लगाने की स्थिति में नहीं है ऐसे लोग कैंपर का पानी पीकर के अपनी प्यास बुझाते हैं।

Read More हिस्ट्रीशीटर की पुलिस पर फायरिंग मुठभेड़ में पैर में लगी गोली : पुलिस को गच्चा देकर हुआ था फरार, खंडहर में मिला

इनका कहना है 
सुल्तानपुर क्षेत्र में करीब 40 गांव में फ्लोराइड की समस्या को खत्म करने के लिए आरओ लगाए गए हैं। साथ ही वर्तमान में नोनेरा आबरा डैम का निर्माण करीब 80% पूर्ण हो चुका है। वहां जल जीवन मिशन के तहत नदी के जल को फिल्टर करके पानी की सप्लाई की योजना प्रस्तावित है। जिससे क्षेत्र के समस्त गांव को शुद्ध पेयजल मिलेगा। 
- मुकुट बिहारी मीणा,  एईएन पीएचइडी

Read More किशनपोल जोन में अवैध निर्माण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों को किया सीज

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश