शहरी सरकार के पार्षद देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही

लोकसभा की कार्यवाही के लिए डीएलबी ने कोटा दक्षिण में जारी की स्वीकृति

शहरी सरकार के पार्षद देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही

कोटा दक्षिण के महापौर, उप महापौर, नेता प्रतिपक्ष और सभी पार्षदों को दिल्ली में लोकसभा की कार्यवाही देखने व दिल्ली भ्रमण करने के लिए नगर निगम कोटा दक्षिण के बजट से व्यय करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह पत्र नगर निगम कोटा दक्षिण में प्राप्त हो चुका है।

कोटा। शहरी सरकार नगर निगम कोटा के प्रतिनिधि पार्षद भी शीघ्र ही लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही को सदन में बैठकर देख सकेंगे। नगर निगम कोटा दक्षिण के पार्षदों के लिए स्वायत्त शासन विभाग(डीएलबी) की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।  नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी की ओर से पार्षदों को लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए महापौर राजीव अग्रवाल को पत्र लिखा था। जिसके बाद महापौर ने 12 जनवरी को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को इस संबंध में स्वीकृति जारी करने  के लिए पत्र लिखा था। उस पत्र के जवाब में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व विशिष्ट सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा ने कोटा दक्षिण के आयुक्त के नाम 8 फरवरी को एक पत्र भेजा। जिसमें कोटा दक्षिण के महापौर, उप महापौर, नेता प्रतिपक्ष और सभी पार्षदों को दिल्ली में लोकसभा की कार्यवाही देखने व दिल्ली भ्रमण करने के लिए नगर निगम कोटा दक्षिण के बजट से व्यय करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह पत्र नगर निगम कोटा दक्षिण में प्राप्त हो चुका है।  

कोटा उत्तर निगम की बोर्ड बैठक में उठाया था मुद्दा
इधर नगर निगम कोटा उत्तर की 8 फरवरी को हुई बजट बोर्ड बैठक में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने कोटा उत्तर के सभी पार्षदों को लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही मौके पर ले जाकर दिखवाने का मुद्दा उठाया था। जिसका सत्ता व विपक्ष के पार्षदों ने भी समर्थन किया था। हालांकि बैठक में स्वच्छता में नम्बर वन  इंदौर शहर का भ्रमण करवाने का भी मुद्दा एक महिला पार्षद ने उठाया था। 

लोकसभा के लिए स्वीकृति जरुरी, विधानसभा के लिए नहीं
नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि उन्होंने महापौर के माध्यम से डीएलबी को पत्र लिखवाया था। विधानसभा राजस्थान में ही होने से उसके लिए डीएलबी से स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। जबकि लोकसभा के लिए रा’य से बाहर जाना है। इसलिए डीएलबी से स्वीकृति आवश्यक है। जिसका पत्र डीएलबी ने आयुक्त को भेज दिया है। उस पत्र में ही वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से चर्चा कर समय तय किया जाएगा। उसके बाद बस या ट्रेन जैसी भी व्यवस्था बनेगी उससे सभी पार्षदों को लोकसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए ले जाया जाएगा।

पार्षदों को सदन की कार्यवाही से अवगत कराना
राजवंशी ने बताया कि इसका मकसद पार्षदों को दोनों सदनों की कार्यवाही दिखाना है। जिससे वहां किस तरह से अपनी बात रखी जाती है। उसका किस तरह से जवाब दिया जाता है। उसकी जानकारी हो सके। जिससे कोटा में भी नगर निगम कार्यवाही को उसी अनुरूप सुचारू संचालित किया जा सके। 

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

कोटा उत्तर ने भेजा पत्र, नहीं आया जवाब
नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि बोर्ड बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा की ओर से लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही पार्षदं को दिखाने का पत्र प्राप्त हुआ था। उस पत्र के संदर्भ में डीएलबी को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। जैसे ही जवाब आएगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 

Read More बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल

डीएलबी से स्वीकृति का पत्र प्राप्त हो गया
पार्षदों को लोकसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए डीएलबी को जो पत्र लिखा था। उसके जवाब में वहां से प्रशासनिक स्वीकृति का पत्र प्राप्त हो चुका है। इसके बाद एक और पत्र डीएलबी को भेजा गया है। उसका जवाब आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 
-अम्बालाल मीणा, कार्यवाहक आयुक्त, नगर निगम कोटा दक्षिण 

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प