शहरी सरकार के पार्षद देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही

लोकसभा की कार्यवाही के लिए डीएलबी ने कोटा दक्षिण में जारी की स्वीकृति

शहरी सरकार के पार्षद देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही

कोटा दक्षिण के महापौर, उप महापौर, नेता प्रतिपक्ष और सभी पार्षदों को दिल्ली में लोकसभा की कार्यवाही देखने व दिल्ली भ्रमण करने के लिए नगर निगम कोटा दक्षिण के बजट से व्यय करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह पत्र नगर निगम कोटा दक्षिण में प्राप्त हो चुका है।

कोटा। शहरी सरकार नगर निगम कोटा के प्रतिनिधि पार्षद भी शीघ्र ही लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही को सदन में बैठकर देख सकेंगे। नगर निगम कोटा दक्षिण के पार्षदों के लिए स्वायत्त शासन विभाग(डीएलबी) की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।  नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी की ओर से पार्षदों को लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए महापौर राजीव अग्रवाल को पत्र लिखा था। जिसके बाद महापौर ने 12 जनवरी को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को इस संबंध में स्वीकृति जारी करने  के लिए पत्र लिखा था। उस पत्र के जवाब में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व विशिष्ट सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा ने कोटा दक्षिण के आयुक्त के नाम 8 फरवरी को एक पत्र भेजा। जिसमें कोटा दक्षिण के महापौर, उप महापौर, नेता प्रतिपक्ष और सभी पार्षदों को दिल्ली में लोकसभा की कार्यवाही देखने व दिल्ली भ्रमण करने के लिए नगर निगम कोटा दक्षिण के बजट से व्यय करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह पत्र नगर निगम कोटा दक्षिण में प्राप्त हो चुका है।  

कोटा उत्तर निगम की बोर्ड बैठक में उठाया था मुद्दा
इधर नगर निगम कोटा उत्तर की 8 फरवरी को हुई बजट बोर्ड बैठक में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने कोटा उत्तर के सभी पार्षदों को लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही मौके पर ले जाकर दिखवाने का मुद्दा उठाया था। जिसका सत्ता व विपक्ष के पार्षदों ने भी समर्थन किया था। हालांकि बैठक में स्वच्छता में नम्बर वन  इंदौर शहर का भ्रमण करवाने का भी मुद्दा एक महिला पार्षद ने उठाया था। 

लोकसभा के लिए स्वीकृति जरुरी, विधानसभा के लिए नहीं
नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि उन्होंने महापौर के माध्यम से डीएलबी को पत्र लिखवाया था। विधानसभा राजस्थान में ही होने से उसके लिए डीएलबी से स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। जबकि लोकसभा के लिए रा’य से बाहर जाना है। इसलिए डीएलबी से स्वीकृति आवश्यक है। जिसका पत्र डीएलबी ने आयुक्त को भेज दिया है। उस पत्र में ही वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से चर्चा कर समय तय किया जाएगा। उसके बाद बस या ट्रेन जैसी भी व्यवस्था बनेगी उससे सभी पार्षदों को लोकसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए ले जाया जाएगा।

पार्षदों को सदन की कार्यवाही से अवगत कराना
राजवंशी ने बताया कि इसका मकसद पार्षदों को दोनों सदनों की कार्यवाही दिखाना है। जिससे वहां किस तरह से अपनी बात रखी जाती है। उसका किस तरह से जवाब दिया जाता है। उसकी जानकारी हो सके। जिससे कोटा में भी नगर निगम कार्यवाही को उसी अनुरूप सुचारू संचालित किया जा सके। 

Read More तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक

कोटा उत्तर ने भेजा पत्र, नहीं आया जवाब
नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि बोर्ड बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा की ओर से लोकसभा व विधानसभा की कार्यवाही पार्षदं को दिखाने का पत्र प्राप्त हुआ था। उस पत्र के संदर्भ में डीएलबी को पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। जैसे ही जवाब आएगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 

Read More हीरापुरा बस स्टैंड बनेगा नया ट्रांसपोर्ट हब : 160 रोडवेज, 30 लोक परिवहन, 20 स्टेज कैरिज और लगभग 300 कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसें शामिल

डीएलबी से स्वीकृति का पत्र प्राप्त हो गया
पार्षदों को लोकसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए डीएलबी को जो पत्र लिखा था। उसके जवाब में वहां से प्रशासनिक स्वीकृति का पत्र प्राप्त हो चुका है। इसके बाद एक और पत्र डीएलबी को भेजा गया है। उसका जवाब आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 
-अम्बालाल मीणा, कार्यवाहक आयुक्त, नगर निगम कोटा दक्षिण 

Read More रोडवेज : इलेक्ट्रिक बसों में नहीं ले रही कंपनियां रुचि, तीसरी बार होंगे टेंडर, राजस्थान रोडवेज में शामिल होगी 300 इलेक्ट्रिक बसें 

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण