डीसीएम से अनंतपुरा तक अंधेरा ही अंधेरा
4 किमी लंबे मार्ग पर नहीं है पर्याप्त रोड लाइट, हर समय रहती है हादसे की आशंका
स्थानीय निवासियों की ओर से कई बार रोड लाइट की शिकायत केडीए प्रशासन से की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।
कोटा। शहर के छोर पर बसे औद्योगिक क्षेत्र में अनंतपुरा सर्किल से डीसीएम चौराहे तक पर्याप्त रोड लाइट नहीं है। इस मार्ग पर कई सालों से रोड लाइट मौजूद नहीं है। जबकि इस मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र और भामाशह मंडी होने के चलते हजारों वाहन निकलते हैं। इतना ही नहीं यहां मौजूद रेलवे ऑवर ब्रिज पर एक भी लाइट चालू अवस्था में नहीं है। जिससे रात के समय में हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय निवासियों की ओर से कई बार रोड लाइट की शिकायत केडीए प्रशासन से की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।
4 किलो मीटर लंबे मार्ग में रोडलाइट बंद पड़ी
अनंतपुरा स्थित एलिवेटेड रोड से डीसीएम चौराहे तक इस मार्ग की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है। जिसमें एक दो स्थानों को छोड़ दें तो कहीं पर भी रोशनी की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है। मार्ग पर केवल भामाशाह मंडी सर्किल पर और प्रेमनगर तृतीय में पापाजी के भट्टे के पास रोड लाइट चालू है इसके अलावा कहीं पर भी रोड लाइट नहीं है। वहीं रोड नंबर 6 की चौड़ाई करीब 30 मीटर है, जहां केवल एक ओर रोड लाइट लगी हुई है। ऐसे में रात के समय आधा मार्ग अंधेरे में डूबा रहता है।
रेलवे ओवरब्रिज के टूटे खंभे अभी तक नहीं लगे
डीसीएम से अनंतपुरा मार्ग के बीच में पड़ने वाले रेलवे ऑवर ब्रिज पर स्थित लाइट के खंभे कई सालों से टूटे पड़े हैं, जो अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। वहीं जो खंभे टूट कर नीचे गिर गए उनमें से कई खंभों को तो चोर काटकर ले जा चुके हैं। जिनके तार बिना किसी सुरक्षा के खुले में पड़े हुए हैं। जो दोहरी दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं, क्योंकि एक ओर अंधेरे का खतरा और दूसरी ओर खुले तार होने से कोई भी हादसा गंभीर रूप ले सकता है।
लोगों का कहना है
अनंतपुरा से डीसीएम तक रोशनी की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कई बार अंधेरा होने के कारण वाहनों को अन्य चीजें नहीं दिखती और हादसा हो जाता है। प्रशासन को इसे लेकर कई बार शिकायत भी दी गई लेकिन कुछ नहीं होता।
- पवन नागर, इंद्रा गांधी नगर
रेलवेऑवर ब्रिज पर मौजूद सारी लाइट कई सालों से बंद पड़ी हैं, बल्कि कुछ खंभे तो टूट चुके हैं और कुछ को स्मैक्ची चोरी करके ले जा चुके हैं। यहां रात के समय लूट की खबर आती रहती है, रोड लाइट हो तो इन पर रोक लगे।
- हरीराम गुर्जर, प्रेमनगर द्वितीय
इनका कहना है
डीसीएम से अनंतपुरा तक के मार्ग पर रोड लाइट नहीं होने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो इसे दिखाकर बंद पड़ी लाइट को चालू करवाएंगे। साथ ही नई लाइट लगवाने के लिए प्रस्ताव भी तैयार करेंगे।
- कुशल कोठारी, सचिव, केडीए

Comment List