असर खबर का - आईलैंड बनने के बाद खुलेगा अभय कमांड के पास बायपास रोड
इस रोड पर कई काम बाकी
संभावित दुर्घटनओं को रोकने के लिए इस रोड को बंद कर दिया गया है।
कोटा। सीएडी रोड पर अभय कमांड सेंटर के सामने आईलैंड बनाने के लिए डिवाइडर का कुछ हिस्सा बीच से तोड़ा कर काम शुरू कर दिया साथ ही अभय कमांड के पास बने नये बायी पास रोड को चालू करने से लोग अब रॉग साइड से आ रहे थे। गुरुवार को दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद यूआईटी ने इस रोड को बंद कर दिया है। पहले आईलैंड का काम पूरा होने के बाद ही इसको चालू किया जाएगा अभी इस रोड पर भी कई काम बाकी उनको पूरा किया जा रहा है। दो दिन पहले इस रोड को चालू करने से रॉग साइड आने वाले वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हो गया था। अभय कमांड के सामाने लोग रॉग साइड गाड़िया निकाल कर सोफिया स्कूल के कट पर जाकर सही साइट में जा रहे थे। जिससे लोगों वाहन चलाने में भारी परेशानी हो रही थी। संभावित दुर्घटनओं को रोकने के लिए इस रोड को बंद कर दिया गया है।
Comment List