असर खबर का - खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू

दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग

असर खबर का - खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू

लंबे समय से मांग कर रहे ग्रामीणों को हादसों से मिलेगी निजात ।

केबल नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के सर्विस रोड के समीप बस्ती के बीच से गुजर रही 11 केवी लाइन के तार बार-बार टूटने से हुए गम्भीर हादसे को लेकर दैनिक नवज्योति के 2 अक्टूबर के अंक में खबर का प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग ने हरकत में आते हुए खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बरसों से लाइन को भूमिगत करने की मांग कर रहे ग्रामीण अब राहत की सांस लेंगे। विभाग द्वारा खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब लोगों को बार-बार  तार टूटने की समस्या से निजात मिल सकेगी। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार इस लाइन के तार टूटने से गंभीर हादसे से हो चुके हैं तथा यह लाइन मकानों के ऊपर से गुजरने से घरों में करंट प्रवाहित होने का खतरा भी बना हुआ था। इस सर्विस रोड से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही भी रहती थी। 

कई बार करवा चुके थे अधिकारियों को अवगत
लाइन को भूमिगत करने के लिए कई बार सत्यनारायण सुमन ने विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को प्रस्ताव भेजा। जिसे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को भी अवगत करवाया था। अब लाइन भूमिगत होने से राहत मिल सकेगी। 

विभाग द्वारा 11 केवी लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। शीघ्र ही लोगों को राहत मिलेगी।
- गिर्राज नागर, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग

Post Comment

Comment List

Latest News

अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल
कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कोटा - गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को डिटेन किया...
10 किलो 792 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा