असर खबर का - खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग
लंबे समय से मांग कर रहे ग्रामीणों को हादसों से मिलेगी निजात ।
केबल नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के सर्विस रोड के समीप बस्ती के बीच से गुजर रही 11 केवी लाइन के तार बार-बार टूटने से हुए गम्भीर हादसे को लेकर दैनिक नवज्योति के 2 अक्टूबर के अंक में खबर का प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग ने हरकत में आते हुए खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बरसों से लाइन को भूमिगत करने की मांग कर रहे ग्रामीण अब राहत की सांस लेंगे। विभाग द्वारा खुदाई करवा कर लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब लोगों को बार-बार तार टूटने की समस्या से निजात मिल सकेगी। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार इस लाइन के तार टूटने से गंभीर हादसे से हो चुके हैं तथा यह लाइन मकानों के ऊपर से गुजरने से घरों में करंट प्रवाहित होने का खतरा भी बना हुआ था। इस सर्विस रोड से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही भी रहती थी।
कई बार करवा चुके थे अधिकारियों को अवगत
लाइन को भूमिगत करने के लिए कई बार सत्यनारायण सुमन ने विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को प्रस्ताव भेजा। जिसे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को भी अवगत करवाया था। अब लाइन भूमिगत होने से राहत मिल सकेगी।
विभाग द्वारा 11 केवी लाइन को भूमिगत करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। शीघ्र ही लोगों को राहत मिलेगी।
- गिर्राज नागर, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत विभाग
Comment List