असर खबर का - कोटा विवि ने स्थगित की 12 अप्रेल की सभी सेमेस्टर परीक्षाएं
जेल प्रहरी परीक्षा से टकरा रही थी यूजी-पीजी सेमेस्टर एग्जाम की तिथि
सेमेस्टर एग्जाम स्थगित होने पर विद्यार्थियों ने नवज्योति का आभार जताया
कोटा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 अप्रेल को होने वाली जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा के चलते कोटा यूनिवर्सिटी ने इसी तिथी पर होने वाली यूजी व पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी है। दैनिक नवज्योति में 3 अप्रेल को सेमेस्टर एग्जाम से टकराई प्रतियोगी परीक्षा की तिथी, संकट में विद्यार्थी..., शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन कोटा यूनिवर्सिटी ने छात्रहित में 12 अप्रेल को होने वाली विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर छात्रों को राहत पहुंचाई। प्रतियोगी परीक्षा से विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं टकराने से विद्यार्थी असमंजस में थे कि वह किस परीक्षा की तैयारी करें। इसी कशमकश के कारण स्टूडेंट्स दोनों ही परीक्षाओं पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। सेमेस्टर एग्जाम स्थगित होने पर विद्यार्थियों ने नवज्योति का आभार जताया।
अब 23 अप्रेल को होगी सेमेस्टर परीक्षाएं
कोटा विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण भार्गव ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा स्थगित की गई 12 अप्रेल को होने वाली विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 23 अप्रेल को आयोजित की जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने परीक्षा प्रवेश पत्र में पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्र व निर्धारित समय पर केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कराएं।
विद्यार्थियों ने जताया नवज्योति का आभार
गवर्नमेंट कॉलेज कोटा के निवृतमान छात्रसंघ अध्यक्ष आशिष मीणा ने छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने व परेशानियों का समाधान करवाने के लिए दैनिक नवज्योति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हजारों विद्यार्थी लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन परीक्षा की तिथी से सेमेस्टर एग्जाम की तिथि टकराने से विद्यार्थी अवसाद में आ गए थे। ऐसे में कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा 12 अप्रेल को होने वाली सभी यूजी-पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित करने से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही परीक्षा तैयारी का समय भी मिल पाएगा।

Comment List