लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर की सड़कें अंधेरे में

लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से लेकर केनाल रोड तक अंधेरा ही अंधेरा

लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर की सड़कें अंधेरे में

लाइट के बंद रहने के कारण रात के समय हादसों की संभावना दो से तीन गुना तक बढ़ जाती हैं।

कोटा। कोटा शहर की सड़कों पर रोशनी के लिए लाइट पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कई प्रमुख मार्ग रात के समय में अंधेरे में डूबे रहते हैं। शहर के सौंर्दयकरण के दौरान केडीए द्वारा विदेशी लाइट सहित शहर के हर मार्ग में एलईडी लाइट लगाई गई थी, जिनमें से अधिकतर लाइट बंद पड़ी हैं। इन लाइट के बंद रहने के कारण रात के समय हादसों की संभावना दो से तीन गुना तक बढ़ जाती हैं।

लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर अंधेरा
शहर के अभय कमांड सेंटर से दादाबाड़ी चौराहे तक बने बायपास लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में रात के समय सारी रोड लाइट बंद रहती है। जबकि इस मार्ग पर सबसे ज्यादा यातायात रात के समय रहता है। इसके अलावा इस मार्ग पर कोई डिवाइडर और यातायात सूचांक भी नहीं है। जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। इसी तरह अभय कमांड सेंटर से एयरोड्राम चौराहे तक नई सब्जीमंडी चौराहे से संजय नगर तक रोड लाइट बंद रहती है। 

थेकड़ा से डीसीएम तक केनाल रोड अंधेरे में
कोटा से कैथून तक यातायात भार को कम करने के लिए केडीए द्वारा स्टील ब्रिज से कैथून तक केनाल रोड का निर्माण किया गया था। लेकिन इस रोड पर स्टील ब्रिज से उम्मेदगंज तक कई जगहों पर रोड लाइट बंद रहती है। शहर को हाईवे से जोड़ने वाले मार्ग पर भी रात भर अंधेरा रहता है। अनंतपुरा से डीसीएम चौराहे तक पूरा मार्ग अंधेरे में डूबा रहता है। इस मार्ग पर रोड लाइट नहीं होने के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं। 

लोगों का कहना है
सड़कों पर रात के समय रोड लाइट होना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन कोटा के कई प्रमुख मार्गों पर रोड लाइट की हालात खराब है। रात के समय सामने से आते वाहन की रोशनी के कारण वाहन चलाने में परेशानी और बढ़ जाती है। 
- जितेंद्र शर्मा,दादाबाड़ी

Read More राज्य सरकार भीषण गर्मी में सुनिश्चित करें आवश्यक इंतजाम, गर्मी में स्वयं का बचाव ही सबसे अच्छा उपचार : गहलोत

केडीए ने चौराहों और मार्गों पर कई विदेशी और नई तरह की रोड लाइट लगा दी हैं। लेकिन अधिकतर मार्गों पर बंद रहती है। जिनका होना ना होना बराबर हो जाता है। सड़कों पर प्रकाश न होने के चलेत अंधेरें में कई बार हादसे हो चुके हैं। 
- समकित आनंद, जवाहर नगर

Read More जल संसाधन मंत्री रविवार को भरतपुर और डीग में करेंगे समीक्षा बैठक

अभय कमांड सेंटर के पास लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से रोज गुजरना होता है। यहां की रोड लाइट कई दिनों से बंद पड़ी हैं। मार्ग पर हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन केडीए प्रशासन को अभी तक ध्यान नहीं आया है।
- हरिराम गुर्जर, प्रेम नगर द्वितीय

Read More अलवर में नशे में धुत दामाद ने सास की हत्या, पत्नी घायल

रोड लाइट बंद होने की जानकारी आपके द्वारा मिली है, ठेकेदार से कहकर उन्हें ठीक करवाएंगे। जहां रोड लाइट नहीं है वहां के लिए योजना बनाएंगे। साथ ही रोड लाइट ठीक से चालू रहे इसे भी सुनिश्चित करेंगे।
- कुशल कोठारी, सचिव, केडीए

Post Comment

Comment List

Latest News

भूमि विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या, सीने पर लगी थी गोली भूमि विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या, सीने पर लगी थी गोली
राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर के बास दयाल पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार रात भूमि विवाद को लेकर...
पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा : 5 लगों की मौत, 25 से ज्यादा लोगों के बहने की आशंका
अलवर में नशे में धुत दामाद ने सास की हत्या, पत्नी घायल
टेकऑफ से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खामी, कंपनी ने कहा- असुविधा के लिए खेद
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का 11 जुलाई को राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों के लिए कमेटी घोषित
बगरु पुलिस की त्वरित कार्रवाईन : डम्पर चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
केरल एयरपोर्ट पर ब्रिटिश लड़ाकू विमान की आपत लैंडिंग : ईंधन की कमी के कारण उतरने की मांगी अनुमति, भारत ने सुरक्षा कारणों से की विमान की मदद