हादसे में पिता, बेटी और बेटे की मौत, पत्नी का एक पैर कटा और दूसरे में फैक्चर
डंपर चालक को डिटेन डंपर को जब्त कर लिया
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे रानपुर निवासी कृष्णा कहार, उसकी पुत्री यशस्वनी, पत्नी ज्योति तथा चार माह का बेटा पार्थ बाइक से कंसुआ में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे।
कोटा। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक डंपर चालक ने बाइक सवार परिवार को पीछे से रौंद दिया। जिससे पिता व दो बच्चों की मौत हो गई और पत्नी को गंभीर हालत में न्यू मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक चालक कृष्णा कहार (32), बेटी यशस्वनी (3), पुत्र पार्थ (4 माह) की मौत हो गई और पत्नी ज्योति एक का पैर कट गया और दूसरे में फैक्चर हो गया है। पुलिस डंपर चालक को डिटेन डंपर को जब्त कर लिया।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे रानपुर निवासी कृष्णा कहार, उसकी पुत्री यशस्वनी, पत्नी ज्योति तथा चार माह का बेटा पार्थ बाइक से कंसुआ में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। तभी श्रीराम रियांस फैक्ट्री के पास पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। डंपर चालक उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटा ले गया। लोगों ने चालक को रोका तब तक बाइक सवार कृष्णा कहार और यशस्वनी की मौके पर ही मौत हो गई। एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान चार महीने के पुत्र पार्थ की मौत हो गई।

Comment List