युवक की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, सुरेन्द्र जाटव की चाकू से हमला कर की थी हत्या

पार्किंग को लेकर की थी हत्या

युवक की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, सुरेन्द्र जाटव की चाकू से हमला कर की थी हत्या

आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, हत्या व आर्म्स एक्ट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

कोटा। अहिंसा सर्किल पर सात दिन पूर्व चाकू से एक युवक की हत्या करने के मामले में महावीर नगर पुलिस ने चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को भंवरकुआ चौराहा इंदौर (मप्र) से डिटेन किया और गुरुवार को कोटा लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि पार्किंग की बात को लेकर हुई कहासुनी में आक्रोश में आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सुरेन्द्र की हत्या कर दी और इश्तियाक अहमद को घायल कर दिया। चारों आरोपियों राहुल हाड़ा, आर्यन हाड़ा, कृष्णा राठौर और मोहित जैन से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि महावीर नगर थाना इलाके के अहिंसा सर्किल के पास 10 अप्रैल 2025 को सुरेन्द्र जाटव की चाकू से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की  अलग अलग विशेष टीम बनाई गई थी। इन टीमों ने  चार आरोपियों  को बापर्दा गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को फरियादिया अनिता जाटव ने रिपोर्ट दी  कि 10 अप्रैल को उसके पति सुरेन्द्र जाटव को दुकान पर 4-5 व्यक्तियों ने   रंजिशवश मारपीट की और चाकू से मार कर अधमरा छोड़कर भाग गए । सुरेन्द्र जाटव को हॉस्पिटल  लेकर गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट पर धारा 191(2), 191(3), 190, 103(1) बी एन एस 2023 का व धारा 3(2) (व) एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया  था। 

मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए
 एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि मामले में काफी समय तक घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का बारीकी से मौका मुआयना किया ,आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र में गठित की गई टीमों द्वारा उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई। तकनीकी आधार पर घटना का विश्लेषणकर साक्ष्य एकत्रित किए। एफएसएल व कार्य प्रणाली शाखा टीमों ने भी  मौका मुआयना कर साक्ष्य  जुटाए गए। 
   
कई ठिकानों पर दी दबिश
टीम कई ठिकानों उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र, नासिक, शिरडी व अन्य स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। आरोपियों के रूकने वाले स्थानों ,होटलों व धर्मशालाओं के सीसीटीवी फुटेज चैक किए आरोपियों को भंवरकुआ चौराहा इंदौर एमपी से डिटेन  किया । घटना में प्रयुक्त  कार भी  बरामद की गई। अनुसंधान के बाद आरोपी  राहुल हाडा,  आर्यन हाडा, कृष्णा राठौर व मोहित जैन को बापर्दा गिरफ्तार किया । आरोपियों के  खिलाफ  पूर्व में भी मारपीट, हत्या व आर्म्स एक्ट के आपराधिक प्रकरण  दर्ज है।

केस ऑफीसर स्कीम में दर्ज 
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि चारों आरोपी अपराधिक प्रवृति के हैं और उनका अपराधिक रिकॉर्ड है। जिससे ऐसी दुबारा घटना नहीं घट सके इसको देखते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले। यह देखते हुए केस को अनुसंधान ऑफीसर स्कीम में लिया जाएगा और जल्द से जल्द चालान पेश कर जल्द सजा दिलाने का प्रयास होगा। मामले में पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Read More कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प