130 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का हुआ गणेश पूजन

पूरी मेला समिति भी नहीं पहुंची

130 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का हुआ गणेश पूजन

मेला समिति की अध्यक्ष व कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि 130 वां राष्ट्रीय दशहरा मेले के लिए गणेश पूजन व गणेश स्थापना की गई।

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 के लिए बुधवार को विधि विधान से गणेश पूजन स्थापना की गई। जिसमें मेला समिति भी पूरी नहीं पहुंच सकी। नगर निगम के दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर सुबह मुहूर्त के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । मेला समिति की अध्यक्ष मंजू मेहरा, पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल, मेला समिति सदस्य व उपमहापौर पवन मीणा ,नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी , नगर निगम कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा समेत सत्ता और विपक्ष के गिनती के पार्षदों की मौजूदगी में पूजा अर्चना की गई ।पूजन में नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव, कोटा दक्षिण के कार्यवाहक आयुक्त राजेश डागा ,मेला अधिकारी व अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त मेला अधिकारी व मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा के अलावा निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी पूजन में शामिल हुए ।  मेला समिति की अध्यक्ष व कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि 130 वां राष्ट्रीय दशहरा मेले के लिए गणेश पूजन व गणेश स्थापना की गई। गुरुवार से देवशयनी एकादशी के बाद पूजन नहीं हो सकता था इसलिए बुधवार का दिन उचित रहा और पूजन किया गया । शीघ्र ही जुलाई महीने में मेले की तैयारियों से संबंधित मेला समिति की बैठक की जाएगी। जिसमें प्रयास किया जाएगा कि इस बार मेले में सभी पार्षदों व अधिकारियों की सहमति व सहयोग से नए कार्यक्रमों के साथ मेले का आयोजन किया जा सके । मेले को भव्य बनाने के लिए सभी से सुझाव भी लिए जाएंगे।  मेला जो  कोटा शहर की शान है उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाने का प्रयास रहेगा  । उन्होंने कहा कि इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं उसे देखते हुए दशहरे के आसपास आचार संहिता लगने की संभावना है । ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद मेले को अधिकारी करवाएंगे लेकिन जब तक आचार संहिता नहीं लगेगी तब तक मेला समिति अधिकतर कार्यक्रम और निर्माण संबंधी कार्य व कलाकारों के संबंध में जितने काम और निर्णय हो सकते हैं वह सभी करने का प्रयास करेंगी।  पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने कहा कि मेला कोटा की शान है इसे भव्य बनाने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए । गौरतलब है कि मेला समिति में नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल भी है लेकिन शहर से बाहर होने के कारण गणेश पूजन में शामिल नहीं हो सके । मेला समिति के कई सदस्य पूजा समाप्ति के बाद पहुंचे और अधिकतर पार्षद पहुंचे ही नहीं ।पूजन में नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के कुल 174 पार्षद हैं जिनमें से मात्र 15 पार्षद भी शामिल नहीं हुए।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई