कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई करवाना जंग जीतने जैसा, मरीज हो रहे परेशान

एमआरआई जांच के लिए महीनों तक का लंबा इंतजार

कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई करवाना जंग जीतने जैसा, मरीज हो रहे परेशान

एमबीएस , जेके लोन और रामपुरा जैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में भी एमआरआई सुविधा नहीं।

कोटा। संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को एमआरआई जांच के लिए एक से 2 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। स्थिति तब और बदतर हो जाती है, जब मरीजों को शहर के प्रमुख एमबीएस अस्पताल से करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर मेडिकल कॉलेज पहुंचना पड़ता है, लेकिन वहां भी तारीख एक महीने बाद की मिल रही है। शहर के सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र में केवल एक एमआरआई मशीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही उपलब्ध है, जबकि एमबीएस अस्पताल में यह सुविधा ही नहीं है। नतीजतन, मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक केंद्रों पर 2000 से 4,000 रुपये खर्च कर एमआरआई करवानी पड़ रही है। ग्रामीण और गरीब तबके के मरीजों की इस पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं है।

हाड़ौतीभर से आते मरीज, हो रहे परेशान
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई मशीन की कमी और लंबी प्रतीक्षा सूची ने मरीजों को निजी केंद्रों की ओर धकेल दिया है। लंबी प्रतीक्षा और और अत्यधिक भीड़ के चलते मरीजो को मजबूरन निजी केंद्रो की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां 4 से 5 हजार की चपत लग रही है।

प्रतिदिन 90 से ज्यादा होती है एमआरआई
मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बाली जानकारी के अनुसार यहां प्रतिदिन 90 से ज्यादा मरी जांच की जाती है गत वर्ष 23 हजार 62 एमआरआई जांचे की गई है। हाडोतीभर से यहां बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। निजी केन्द्रों पर महंगे दमों पर यह जांच होने से मरीजों का अत्यधिक भार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर पड़ता है। ऐसे में यहां एमआरआई करवाना चुनौती बना हुआ है।

एक ही मशीन पर सारा भार
सरकारी क्षेत्र में एमआरआई की नए अस्पताल में ही मशीन है। यहां कोटा संभागभर से मरीज इलाज के लिए पहुंचते है। सरकार की ओर से नि:शुल्क जांच की सुविधा देने की घोषणा के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। इससे एक ही मशीन पर सारा भार आ गया है।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा पीटीएम में की शिरकत

मरीज को झेलनी पड़ रही दोहरी मार
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल एक एमआरआई मशीन होने के कारण मरीजों को समय पर जांच नहीं हो पा रही। इधर एमबीएस अस्पताल, जो कोटा का प्रमुख सरकारी अस्पताल होने के बावजूद एमआरआई मशीन की अनुपस्थिति मरीजों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को शहर में आने-जाने और निजी केंद्रों पर खर्च करने की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
- एड. बीटा स्वामी

Read More Weather Update : मौसम खुला, धूप खिली लेकिन बर्फीली हवाओं और गलन भरी सर्दी ने कपाए हाड़ 

लंबी प्रतीक्षा और सीमित सुविधाए बनी चुनौती
ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीज इस स्थिति से सबसे अधिक प्रभावित हैं। कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल शहर में ही है, लेकिन लंबी प्रतीक्षा और सीमित सुविधायें मरीजों के लिए चुनौती बन गई है। स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकतार्ओं ने सरकार से मांग की है कि एमबीएस अस्पताल में एमआरआई मशीन स्थापित की जाए ।
- कुशाल सेन, समाजसेवी

Read More राज संपर्क पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में प्रशासन सक्रिय, 9,817 मामलों का समाधान

इनका कहना है
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ही एमआरआई मशीन है, जो काफी पुरानी है। ऐसे में उच्च गुणवत्तायुक्त मशीन स्थापित होनी चाहिए। हालांकि इसके लिए प्रपोजल दिया हुआ है। अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
- डॉ. आशुतोष शर्मा, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान की झांकी ने जीता पॉपुलर चॉइस पुरस्कार, गुजरात प्रथम श्रेणी में तथा उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान राजस्थान की झांकी ने जीता पॉपुलर चॉइस पुरस्कार, गुजरात प्रथम श्रेणी में तथा उत्तर प्रदेश को द्वितीय स्थान
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में निकाली गई राजस्थान की झांकी ने...
भाजपा सरकार की पहचान बनी नाइंसाफी : पक्षपातपूर्ण रवैया अपने आप में गुनाह, अखिलेश ने कहा- गरीबों और कमजोरों के खिलाफ कार्रवाई का औजार बना बुलडोजर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 का निरीक्षण, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशालय में राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का सामूहिक मौन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि : गांधीजी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प, लोकभवन में दो मिनट मौन रहकर दी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए
मछुआरों ने अनजाने में पार की अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा : भारत और बंगलादेश ने 151 मछुआरों को भेजा वापस, जलक्षेत्र में भटकने के बाद किया था गिरफ्तार
अमेरिका ने क्यूबा को तेल निर्यात करने वाले देशों पर लगाया अतिरिक्त आयात शुल्क : ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह अतिआवश्यक