पत्नी पर जानलेवा हमले का आरोपी पति गिरफ्तार
दो साल पूर्व हुई थी शादी
मेरे परिवार वालों व मुझे भी जान से मारने की धमकी दी और कहा बच्चा हम ही रखेंगे तुम्हें नहीं देगे ।
कोटा। पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में कुन्हाड़ी पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी दिव्यांश शर्मा (36)को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी ने बताया कि 17 दिसंबर को फरियादिया शालिनी शर्मा के साथ पारिवारिक मामले को लेकर रिद्धी सिद्धी नगर एक कुन्हाड़ी निवासी आरोपी दिव्यांश शर्मा, जसदीप शर्मा ने चाकू व हाकी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़िता ने रिपोर्ट मेंं बताया था कि वह टिपटा थाना कैथूनीपोल की रहने वाली और उसकी शादी 16 फरवरी 2021 को दिव्यांश शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा निवासी रिद्धी सिद्धी नगर एक कुन्हाडी कोटा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति के साथ रहती थी। 31 जनवरी 2023 को ससुराल वालो ने मेरे साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया था।
बेटे की याद आने पर गई थी मिलने
एसपी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका दो वर्षीय बेटा सिद्धांत ससुराल में रहता है और वह पीहर में रह रही थी। इस दौरान बेटे सिद्धांत की याद आने पर उससे मिलने 17 दिसंबर को सुबह करीब 5 बजे रिद्धी सिद्धी नगर एक गई । वहां बेटे सिद्धांत को आवाज देने पर देवर जसदीप शर्मा चाकू लेकर बाहर आया और चाकू से मारना शुरू कर दिया। सिर पर चाकू के वार से मैं गिर गई तो सास शोभा व पति दिव्यांश दोनों बाहर आए आते ही दिव्यांश ने मुझे पकड़ लिया व सास शोभा ने लोहे के पाईप से व दिव्यांश ने हाकी से बेरहमी से मारपीट की जिससे मेरे बायां हाथ टूट गया। मेरे सिर में चार जगह , दोनों पैरों, पीठ व छाती पर चोट लगी । उन्होंने मेरे परिवार वालों व मुझे भी जान से मारने की धमकी दी और कहा बच्चा हम ही रखेंगे तुम्हें नहीं देगे । कोर्ट में भी हमारे पक्ष में बयान देना। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307,323,506,34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों के छुपने वाले स्थानों पर लगातार पीछा कर दबिश देते हुए मुख्य आरोपी महिला के पति दिव्यांश शर्मा को जैन मन्दिर के पास रिद्धी सिद्धी नगर कुन्हाडी से गिरफ्तार किया । उसके कब्जे से मारपीट में काम में ली गई हाकी को बरामद किया । मामले में गहन अनुसंधान जारी है। मामलें में शामिल अन्य आरोपी सास व देवर को भी तलाश किया जा रहा है।

Comment List