असर खबर का - केडीए ने शुरु किया गड्ढ़ों का पेचवर्क
सड़कों से गिट्टी की सफाई भी हटवाई
आयुक्त के निर्देश पर रात के समय भी यह कार्य कराया जा रहा है।
कोटा। मानसून के कमजोर पड़ने के साथ जैसे ही बरसात का दौर थमा वैसे ही कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर सड़कों के गड्ढ़ों पर पेचवर्क कर उन्हें भरने का काम भी शुरु कर दिया है। जिससे कुछ हद तक लोगों को राहत मिलेी है। बरसात के कारण शहर के अधिकतर क्षेत्रों के मुख्य मार्गों की डामर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए थे। कहीं डामर उखड़ने ने गिट्टी सड़कों पर फेल गई थी। जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हादसों का खतरा भी बना हुआ है। इस बार मानसून में औसत से अधिक बरसात होने से उन गड्ढ़ों में पानी भरा होने से वे नजर नहीं आने से हादसों का अधिक कारण बन रहे थे। जिससे आमजन काफी परेशान हो रहे थे। शहर में मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही बरसात का दौर थमा तो कोटा विकास प्राधिकरण ने उन गड्ढ़ों में पेचवर्क कर उन्हें भरने का काम शुरु कर दिया है।
केडीए आयुक्त हरफूल सिंह यादव ने एक दिन पहले अधिकारियों के साथ शहर में सड़कों की हालत का निरीक्षण किया था। साथ ही अधिकारियों को उन सड़कों के गड्ढ़ों को भरने व फेली गिट्टी को साफ करने के निर्देश दिए थे। आयुक्त के निर्देश मिलने पर केडीए अधिकारियों ने गड्ढ़ों को भरने का काम शुरु कर दिया है। केडीए के निदेशक अभियांत्रिकी रविन्द्र माथुर ने बताया कि बरसात का दौर थमने के साथ ही गड्ढ़ों में सीसी का पेचवर्क किया जा रहा है। शहर में डीसीएम रोड से लेकर स्टेशन रोड तक और छावनी समेत अन्य मुख्य मार्गों के करीब 300 से अधिक पेचवर्क किए जा चुके है। वहीं मेन रोड पर उखड़ी गिट्टी को झाडू लगाकर सफाई भी करवाई जा रही है। आयुक्त के निर्देश पर रात के समय भी यह कार्य कराया जा रहा है।

Comment List