सड़क पर वाहन खड़े करने से लग रहा जाम, वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का करना पड़ता है सामना
वाहन चालकों ने सड़क को ही बना डाली पार्किंग
शहर में वाहन चालकों के द्वारा सड़को के किनारे वाहन पार्किंग करने से कई इलाकों में जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई है
कोटा। शहर में वाहन चालकों के द्वारा सड़को के किनारे वाहन पार्किंग करने से कई इलाकों में जाम कि समस्या उत्पन्न हो गई है। बजारों में पार्किंग स्पेस नहीं होने से खरीदारी करने के लिए आने वाले ज्यादातर वाहनधारी अपने वाहन को सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। इस कारण बार-बार जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के मुख्य मार्गो पर बने बैंक, दुकानें व होटलें चल रही है। लेकिन वाहनों की पार्किंग के लिए जगह नहीं है। जबकि शहर के गुमानपुरा व जयपुर गोल्डन क्षैत्र में वाहनों के लिए पार्किंग बनाये जाने के बाद भी वाहन चालकों द्वारा वाहनों को पार्किंग में खड़े नहीं करने से शहर कि सड़कों पर वाहनों को कहीं भी खड़ा कर देते हैं। जिससें सड़क का स्पेस कम हो जाता है। और शहर में जाम के हालात बन जाते हैं।
यहां रहते हैं जाम के हालात
शहर में सबसे ज्यादा जाम के हालात कोटड़ी से छावनी रोड़, गुमानपुरा, सोपिंग सेन्टर रोड़, रावतभाटा रोड़ इन जगहों पर सड़क पर वाहन खड़े करने से सुबह से शाम तक जाम कि स्थित बनी रहती है। जिससे वाहन चालको रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यातायात व्यवस्था में हो सुधार
शहर में पार्किं व्यवस्था नही होने से कई मुख्य बाजारो में वाहन सड़क पर खड़े रहते है। यातायात पुलिस को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए, जो भी वाहन चालक अगर अपनें वाहन को सड़क पर अवैध रूप से खड़ा करते है तो उनके वाहनों का यातायात पुलिस के द्वारा जुर्माना किया जाना चाहिए।
-दिपक सिंह, विज्ञान नगर निवासी
वाहनों की पार्किंग की हो प्रोपर व्यवस्था
शहर में पार्किंग व्यवस्था सही से होनि चाहिए। वाहन चालकों को बाजारों में बनी पार्किंग के बारे में भी पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध होनि चाहिए। जिससे वह अपने वाहनों को सड़क पर इधर उधर खड़ा करने के बजाए। पार्किंग स्थल पर अपने वाहन को खड़ा करे।
-रोहन, नयापुरा निवासी
हम वाहन चालको से समझाइस कर पार्किंग स्थल के बारे में जानकारी देते है। फिर भी अगर कोई वाहनधारी अपने वाहन को सड़क पर अवैधरूप से खड़ा करते है तो हम उन पर जुर्माने कि कार्यवाही भी करते हंै।
-पूरण सिंह, यातायात निर्रिक्षक

Comment List