कोटा को अभी तक नहीं मिली मोटर बाइक दमकल
तंग इलाकों के लिए शहर को सबसे ज्यादा जरूरत है छोटी दमकलों की
पुराने शहर में गलियां इतनी तंग कि आग लगने पर दमकल नहीं पहुंच सकती।
कोटा। नगर निगम के फायर अनुभाग में बड़ी दमकलों से लेकर फायर टंडर और हाईड्रोलिक लेडर समेत करीब तीन दर्जन दमकलें हैं जो बड़ी से बड़ी और बहुमंजिला आग को बुझाने में सहायक है। लेकिन शहर को बरसों से जिन छोटी दमकलों व मोटर बाइक दमकल की आवश्यकता है वह अभी तक भी नहीं मिली।
शहर में जहां नई कॉलोनियों व इलाकों का विस्तार हो रहा है। बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं। उनमें किसी भी तरह की आग जनित दुर्घटनाएं होने पर उन पर आसानी से काबू पाने के लिए निगम के पास पर्याप्त संसाधन हैं। जिनमें हर तरह की दमकलें शामिल हैं।
पुराने शहर में हैं तंग इलाके
लेकिन हालत यह है कि कोटा में पुराने शहर के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां रास्ते संकरे हैं और गलियां इतनी तंग हैं कि वहां आग लगने की घटना होने पर दमकल तक नहीं पहुंच सकती।बुधवार देर रात को मोखापाड़ा के एक मकान में आग लगने पर ऐसा ही मामला सामने आया। जहां दमकल तो पहुंची लेकिन मकान का रास्ता व गली संकरी होने से घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में यदि छोटी दमकल या मोटर बाइक होती तो आसानी से मकान तक पहुंच सकती थी। हालांकि पूर्व में भी पुराने शहर में इस तरह की घटना हो चुकी है जहां आग लगने पर दमकल मकान तक नहीं पहुंच सकी थी।
मार्केट में भी भीड़भाड़ व रास्ते संकरे
पुराने शहर में पाटनपोल, सरायकायस्थान, रेतवाली, मोखापाड़ा, घंटाघर, चश्मे की बावड़ी, हिरण बाजार, शनि मंदिर, बजाज खाना समेत कई इलाके और इंद्रा मार्केट, शास्त्री मार्केट, ठठेरा गले, सब्जीमंडी, चौथ माता बाजार, मकबरा समेत कई ऐसे मार्केट हैं जहां दिन के समय भीड़भाड़ होने से वहां बड़ी दमकलें नहीं पहुंच सकती। रात के समय भी गलियां व रास्ते संकरे होने पर वहां दमकलों का पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में इन जैसी जगहों के लिए छोटी दमकलों की दरकार शहर को है।
छोटी दमकलें भी होनी चाहिए
इधर शहर वासियों का कहना है कि जिस तरह से शहर में बहुमंजिला इमारतें बनने पर हाईड्रोलिक लेडर दमकलें क्रय की गई है। उसी तरह से मोटर बाइक दमकलें भी क्रय की जानी चाहिए।
इंद्रा मार्केट निवासी रमेश सोनी का कहना है कि नगर निगम व सरकार जब करोड़ों रुपए की बड़ी दमकलें खरीद सकती है तो लाखों रुपए की छोटी दमकलें क्रय करने में क्या समस्या है।
प्रस्ताव भेजे हुए हैं मुख्यालय
कोटा शहर में तंग इलाकों व संकरे रास्तों में और मार्केट में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए यहां छोटी दमकलों विशेष रूप से मोटर बाइक दमकलों की आवश्यकता है। उसे देखते हुए काफी समय पहले जब दो नगर निगम थे उस समय ही करीब चार मोटर बाइक दमकलों के प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजे हुए हैं। हालांकि सरकार के स्तर पर आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही मोटर बाइक दमकलें क्रय कर भेजी जाएंगी। लेकिन अभी तक नहीं मिली है। वैसे निगम के फायर अनुभाग में पर्याप्त दमकलें व संसाधन हैं।
- राकेश व्यास, सीएफओ, नगर निगम कोटा

Comment List