जर्जर स्कूल भवनों पर विधानसभा में हंगामा : पक्ष विपक्ष में जमकर बहस, सरकार बोली- गिराएंगे जर्जर भवन
केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ देने का आश्वासन दिया
विधानसभा में प्रश्नकाल में विद्यालयों के जर्जर भवनों की मरमत को लेकर प्रश्न उठा। इस मुद्दे पर पक्ष विपक्ष में जमकर बहस भी हुई। विधायक संदीप शर्मा ने प्रश्न किया कि क्या प्रशासन इस तरह का कोई समय सीमा तय करेगा कि जर्जर भवन है उनको जब भी जमीदोज किया जाएगा।
जयपुर। विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में विद्यालयों के जर्जर भवनों की मरमत को लेकर प्रश्न उठा। इस मुद्दे पर पक्ष विपक्ष में जमकर बहस भी हुई। विधायक संदीप शर्मा ने प्रश्न किया कि क्या प्रशासन इस तरह का कोई समय सीमा तय करेगा कि जर्जर भवन है उनको जब भी जमीदोज किया जाएगा। उनको हटाया जाएगा क्योंकि वार्षिक परीक्षा नजदीक है कई भवन ऐसे हैं जो जर्जर हालत में है। मंत्री मदन दिलावर ने जवाब दिया कि जर्जर भवन के लिए कमेटी देखती है। डीईओ के पास रिपोर्ट जाती है। एक माह का समय होता है। 18,00 मरम्मत भवनों का जहां तक सवाल है। हमने केंद्र को पत्र लिखा है। केंद्र 1000 करोड़ हमें देगा फिर ये काम होता। कांग्रेस ने इस मामले में कुछ नहीं किया। हम जर्जर भवनों को जल्दी गिराएंगे। इसके बाद पक्ष विपक्ष में बहस के चलते सदन में हंगामा होने लगा।
पूरक प्रश्न करते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि गारंटी से पहले जो भवन खराब हुए। उसके लिए किसकी जवाबदेही होगी। मंत्री ने जवाब दिया कि थर्ड पार्टी से अब ऑडिट करवाएंगे। पानी के निकास का काम करेंगे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आपके जर्जर भवनों पर आप ही के मंत्री ने अंगुली उठाई है। आज मुर्गी फार्म में स्कूल चल रहा है। कितना बजट तय किया है। बच्चों को 10-10 किलोमीटर भेज रहे है। आपका तो ट्रांसफर पर ध्यान है। टीचर पर कार्रवाई हुई, इंजीनियरों पर क्यों नहीं? मंत्री दिलावर ने कहा कि जर्जर भवनों को लेकर केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ देने का आश्वासन दिया। आपने जो सत्यानाश किया है। उसको ठीक करेंगे।

Comment List