सफलता की मिसाल बनी लाडो : 58 में से 43 गोल्ड मेडल पर बेटियों का कब्जा
कोटा विवि का दीक्षांत समारोह 24 को : दिमागी प्रतिस्पर्द्धा में बेटों को पछाड़ बेटियां आ रहीं अव्वल
बालिका दिवस पर दीक्षांत समारोह में होगा बालिकाओं का सम्मान
कोटा। सामाजिक ताने-बाने के बंधनों व घर-परिवार की बंदिशों से आजादी मिली तो बेटियों ने आसाान की बुलंदियों पर कामयाबी का परचम लहरा दिया। हौसलों और मजबूत इरादों से संघर्ष और चूनौतियों से भरा दरिया पार कर सफलता की मिसाल बन गई। बुनियादी शिक्षा हो या उच्च शिक्षा, हर जगह दीमागी प्रतिस्पर्द्धा में बेटियां ही अव्वल रहीं। जिसका प्रत्यक्ष उदारहण हर साल आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में देखने को मिल रहे हैं। पिछले 7 सालों से कोटा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक गोल्ड मेडल बेटियों के ही नाम रहे। इस बार भी स्वर्ण पदक पर बालिकाओं का ही कब्जा रहेगा। दरअसल, 24 जनवरी को केडीए ओडिटोरियम में आयोजित हो रहे कोटा विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में कुल 58 स्वर्ण पदकों में से 43 गोल्ड मेडल बेटियों को मिलेंगे। खास बात यह है, लाडों को यह सम्मान राष्टÑीय बालिका दिवस पर मिलेगा। खास बात यह है, दीक्षांत समारोह राष्टÑीय बालिका दिवस पर होने से लाडों को मिलने वाला सम्मान माता-पिता के लिए और विशेष रहेगा।
56 गोल्ड मेडल में से 41 बेटियों के नाम
कोटा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार 56 गोल्ड मेडल प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाएंगे। जिसमें से 41 स्वर्ण पदक बेटियों को मिलेंगे। जबकि, बेटों की संख्या मात्र 15 ही है। यदि, गत वर्ष की बात करें तो वर्ष 2023 में कुल 60 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया था। जिसमें से 42 स्वर्ण पदक बेटियों को मिले थे।
58 में से 36 पीएचडी उपाधियां छात्राओं को
अनुसंधान के क्षेत्र में भी बेटियां अपना लौहा मनवा रही है। इस बार कोटा विवि के दीक्षांत समारोह में कुल 58 पीएचडी उपाधियां अर्वाड होंगी। जिसमें से सर्वाधिक 36 डिग्रियां बालिकाओं को दी जाएंगी। जबकि, छात्रों की संख्या मात्र 22 ही है। पीएचडी उपाधियां विभिन्न संकाय कला, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, शिक्षा, जीव विज्ञान में वितरित की जाएगी।
चांसलर व वाइस चांसलर गोल्ड पर भी कब्जा
दीक्षांत समारोह में पिछले साल की तरह इस बार भी कुलाधिपति व कुलपति गोल्ड मेडल पर लाडों का ही कब्जा रहेगा। इस बार समाज विज्ञान संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली पीजी की छात्रा हिमांगी अग्रवाल तथा कुलपति स्वर्ण पदक कला संकाय में सर्वोच्चय अंक हासिल करने वाली यूजी की छात्रा शालिनी मालव को दिया जाएगा। जबकि, गत वर्ष 2023 में विज्ञान संकाय की पीजी छात्रा साक्षी जैन को कुलाधिपति पदक एवं समाज विज्ञान संकाय यूजी में पूजा साहू को कुलपति पदक मिला था।
गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या
संकाय छात्र छात्राएं कुल
कला 02 07 09
समाज विज्ञान 03 08 11
विज्ञान 05 06 11
वाणिज्य 01 08 09
विधि 01 01 02
शिक्षा 02 07 09
जीव विज्ञान 01 04 05
पीएचडी उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या
संकाय छात्र छात्राएं कुल
कल 04 15 19
समाज विज्ञान 08 06 14
विज्ञान 07 09 16
वाणिज्य 01 05 06
विधि 01 01 02
शिक्षा 01 - 01
जीव विज्ञान - - -
92,192 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्रियां
कोटा विवि के दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 सत्र की विभिन्न संकायों में 92 हजार 192 विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की जाएगी। जिसमें कला में 61,335, समाज विज्ञान में 6878, विज्ञान में 8458, वाणिज्य में 4401, विधि में 400, शिक्षा में 10634 तथा जीव विज्ञान में 92 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी जाएगी।
इनका कहना है
कोटा विवि का 11वां दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को केडीए के ओडिटोरियम में होगा। जिसमें वर्ष 2022 की कुल 92,192 डिग्रियां वितरित की जाएगी। इसमें 56 गोल्ड मेडल व 58 पीएचडी डिग्रियों से प्रतिभाओं को नवाजा जाएगा। दीक्षांत समारोह की रिहर्सल गुरुवार को की जाएगी।
- प्रवीण भार्गव, परीक्षा नियंत्रक
Comment List