लैब टेक्नीशियन डे मनाया
जैकरिस जेनसन को श्रद्धा से याद किया
अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान की कोटा शाखा ने आज लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया।
कोटा। अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान की कोटा शाखा ने आज लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया। एमबीएस चिकित्सालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में रोगियों को फल वितरित किये गये।
ज्ञातव्य है कि 15 अप्रैल को जैकरिस जेनसन की याद में इसका आयोजन किया जाता है । आज जिले के समस्त लैब टेक्नीशियनों ने एमबीएस सेंट्रल लैब में जैकरिस जेनसन को याद किया। जिला अध्यक्ष इम्तियाजÞ आलम ने बताया कि कोविड के दौरान लैब टेक्नीशियनों ने हलक से सैंपल लेकर लाखो की संख्या में पीसीआर जांच करके कोविड के रोकथाम हेतु अपनी भागीदारी दी जो बेहद जटिल व खतरनाक कार्य था। इस मौके पर गोविंद शर्मा ने बताया कि इतना काम करने के बाद भी सरकार का ध्यान इस अल्पवेतन भोगी कैडर पर नही गया जो कि दुखद है। लोकेश दाधीच ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया।
संभाग प्रभारी भारत अरोड़ा ने 4200 ग्रेड पे, मेस भत्ता बढ़ाने के लिए सरकार का ध्यान ना देने की निंदा की साथ ही बताया कि सरकार द्वारा रोजाना 8 रुपये मेस भत्ता दिया जा रहा है, इस 8 रुपये में कोटा में कचोरी तक नही आती इसके विपरीत दूसरे कैडर को 40 रुपये प्रतिदिन मेस भत्ता दिया जा रहा है। जबकि डयूटी का समय दोनों कैडर का एक समान है। सीनियर लैब टेक्नीशियन सलीम शहजादा ने यूरिन, पस कल्चर की उपयोगिता के बारे में बताया, इसके अलावा सीनियर लैब मनोज जैन,मनोहर कोली, ओम प्रकाश सुमन, यशवंत राठौर ने अपने विचार प्रकट किए। माइक्रो बायोलॉजी, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री विभाग के सभी लैब टेक्नीशियन ने भाग लिया।

Comment List